नहीं जीत पाए नीरज चोपड़ा डायमंड लीग का खिताब, लेकिन आखिरी थ्रो ने दर्ज कराया नंबर दो का स्थान,
जर्मनी के जूलियन वेबर ने बढ़ाई चुनौती
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Neeraj Chopra: 28 अगस्त का दिन भारतीय एथलेटिक्स स्टार नीरज चोपड़ा के लिए यादगार तो रहा, लेकिन जैसा वे चाहते थे वैसा नहीं रहा। बता दें कि डायमंड लीग 2025 के फाइनल में नीरज खिताब तो जीत नहीं सके, लेकिन अपने आखिरी थ्रो की मदद से दूसरे स्थान पर रहे। खिताब जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जीता। वेबर ने दो बार 90+ मीटर के थ्रो किए और इस साल अपनी लगातार बढ़ती फॉर्म का प्रदर्शन किया। यह मुकाबला नीरज के लिए चेतावनी भी है क्योंकि अगले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप में दोनों एक बार फिर आमने-सामने होंगे।
नीरज के थ्रो और प्रदर्शन
फाइनल में नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो 84.35 मीटर तक ही गया। इसके विपरीत, जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपना पहला थ्रो 91.37 मीटर तक फेंका। दूसरे राउंड में नीरज का थ्रो 82 मीटर तक रहा। इसके बाद उनके अगले तीन थ्रो फाउल हो गए। इस समय तक नीरज तीसरे स्थान पर थे, जबकि दूसरे नंबर पर ट्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वाल्कोट थे जिन्होंने 84.95 मीटर का थ्रो फेंका।
आखिरी थ्रो ने बदला नतीजा
नीरज के आखिरी थ्रो ने सबकुछ बदल दिया। उनका आखिरी थ्रो 85.01 मीटर का रहा, जिससे उन्होंने दूसरा स्थान पक्का किया। वहीं, वेबर ने अपने दूसरे थ्रो में 91.57 मीटर फेंक कर इस साल वर्ल्ड लीड और अपना पर्सनल बेस्ट बनाया।
नीरज चोपड़ा की प्रतिक्रिया
अपने प्रदर्शन को लेकर नीरज चोपड़ा ने कहा कि आज का दिन उनके लिए मुश्किल था, रन-अप और टाइमिंग सही नहीं थी। लेकिन आखिरी थ्रो ने कुछ राहत दी। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए उनके पास अभी तीन हफ्ते हैं और वे अपनी पूरी तैयारी करेंगे।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में चुनौती
नीरज चोपड़ा अब टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में नजर आएंगे। यहां उन्हें अपने खिताब को बचाने की चुनौती मिलेगी। इस प्रतियोगिता में उनका सामना पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम से भी होगा। नीरज का लक्ष्य निश्चित रूप से स्वर्ण पदक जीतना और विश्व स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करना है।