संसद में एनडीए संसदीय दल की बड़ी बैठक,
पीएम मोदी बोले– जनता की जिंदगी आसान बनाना ही हमारी पहली जिम्मेदारी
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
संसद भवन में मंगलवार सुबह एनडीए संसदीय दल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एनडीए के सभी सांसद मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य हाल ही में बिहार चुनाव में एनडीए की शानदार जीत पर चर्चा करना, सांसदों को दिशा देना और आने वाले सत्र के लिए रणनीति तय करना था। पीएम मोदी का इस बैठक में खास सम्मान भी किया गया। प्रधानमंत्री ने सांसदों से जनता से जुड़े रहने, युवाओं तक पहुंच बढ़ाने और राज्यों में विकास कार्यों को तेज करने का आह्वान किया। बैठक में देश के विभिन्न क्षेत्रों में सुधारों (Reforms) को तेजी से लागू करने पर जोर दिया गया।
एनडीए नेताओं ने बिहार जीत पर पीएम मोदी का किया सम्मान संसदीय दल की बैठक की शुरुआत में एनडीए नेताओं ने बिहार चुनाव में मिली बड़ी जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान किया। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने कहा– जनता से जुड़ें प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से लगातार जुड़े रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियम-कानून जनता को परेशान करने के लिए नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी आसान बनाने के लिए होते हैं। पीएम ने युवाओं से जुड़ने और खेल-कूद को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।
सुधारों पर सबसे ज्यादा जोर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि पीएम मोदी ने आर्थिक सुधारों के साथ-साथ प्रशासनिक, सामाजिक और विकास से जुड़े सुधारों को तेज करने की बात कही है। बैठक में सांसदों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने राज्यों में विकास कार्यों की गति बढ़ाएं और लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें।
लोकसभा और राज्यसभा में बड़ी चर्चाओं की तैयारी केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने बताया कि लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू होगी। वहीं राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह वंदे मातरम् पर दो दिन की चर्चा का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह चर्चा चुनाव से पहले की रणनीति नहीं है, बल्कि इसलिए हो रही है क्योंकि वंदे मातरम् के 150 साल पूरे हुए हैं। इसलिए इसे राजनीति से जोड़ना गलत है।