मानसून सत्र का दूसरा दिन: विपक्ष का हंगामा जारी,
सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित
4 days ago
Written By: NEWS DESK
संसद के मानसून सत्र 2025 का आज दूसरा दिन है और विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है। विपक्षी सांसदों ने बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे को लेकर लोकसभा के बाहर मकर द्वार पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई अन्य सांसद शामिल हुए। उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और चुनाव प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर सवाल उठाए। जिसके बाद सदन की कार्रवाई 12 बजे तक के लये स्थागित करनी पड़ी।
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही उपसभापति ने संभाली
सत्र के दूसरे दिन एक और बड़ा बदलाव यह रहा कि सोमवार रात स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने वाले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए। धनखड़ ने सोमवार को सदन की अध्यक्षता की थी और कार्यवाही के दौरान अपना अंतिम भाषण भी दिया था, जिसके बाद रात को उन्होंने पद छोड़ दिया। आज उनकी अनुपस्थिति में राज्यसभा की कार्यवाही उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने संचालित की।
पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामा, दोनों सदन स्थगित
सदन की शुरुआत होते ही विपक्ष ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंधित घटनाओं को लेकर जोरदार हंगामा किया। इस हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। सोमवार को भी यही मुद्दे छाए रहे थे और दिनभर में लोकसभा 4 बार स्थगित की गई थी। विपक्ष ने इन मामलों पर संसद में चर्चा की मांग की है, जिसे सरकार की ओर से अब तक ठोस जवाब नहीं मिला है।
दोनों ओर रणनीति बैठकें – सरकार और विपक्ष सक्रिय
सत्र की शुरुआत से पहले संसद भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ मंत्रियों ने बैठक की। बैठक में सदन में सरकार की रणनीति पर विचार किया गया। वहीं दूसरी ओर, I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने भी संसद परिसर में समन्वय बैठक की ताकि विरोध प्रदर्शन को अधिक संगठित और प्रभावी रूप से पेश किया जा सके।