T20I क्रिकेट से अचानक रिटायर हुए मिचेल स्टार्क, वजह जानकर फैंस भी रह गए हैरान,
जॉर्ज बैली ने कही ये बड़ी बात
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Mitchell Starc Retires: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 2 सितंबर को बड़ा फैसला लेते हुए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। 35 साल के स्टार्क का यह निर्णय क्रिकेट जगत को चौंकाने वाला लगा, क्योंकि महज 6 महीने बाद ही भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप होना है। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि वे टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे और आईपीएल सहित घरेलू लीग्स में भी नजर आएंगे।
टेस्ट और वनडे पर फोकस करने का फैसला
स्टार्क ने संन्यास की वजह बताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा से टेस्ट क्रिकेट रही है। उन्होंने कहा कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने खुद को फिट और मजबूत बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है। स्टार्क ने याद किया कि 2021 का टी20 वर्ल्ड कप उनके करियर का खास पल था, जब ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता और टीम ने मिलकर शानदार जश्न मनाया।
आने वाले बड़े टूर्नामेंट पर नज़र
स्टार्क ने कहा कि भारत का टेस्ट दौरा, एशेज सीरीज और 2027 का वनडे वर्ल्ड कप उनके लिए बेहद अहम हैं। उनका मानना है कि टी20 से दूरी बनाकर वे अपनी फिटनेस को बेहतर बनाए रख पाएंगे और लंबे फॉर्मेट में टीम को ज्यादा योगदान दे सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को आने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी का पर्याप्त समय मिल जाएगा।
चीफ सिलेक्टर ने जताई स्टार्क की कमी
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने स्टार्क की तारीफ करते हुए कहा कि उनके जैसे तेज गेंदबाज मिलना मुश्किल है। बैली ने कहा कि स्टार्क लंबे समय तक नए बॉल से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्विंग कराते रहे हैं और डेथ ओवर्स में भी मैच का रुख बदलने वाले स्पेल डालते रहे हैं। उन्होंने यह भी माना कि स्टार्क की जगह लेना आसान नहीं होगा, लेकिन यह राहत की बात है कि वे टेस्ट और वनडे में खेलते रहेंगे।
शानदार रहा स्टार्क का T20 करियर
स्टार्क ने 2012 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 65 टी20 मैचों में 79 विकेट चटकाए, जिसमें उनकी गेंदबाजी औसत 23.81 रही। उन्होंने छह में से पांच टी20 वर्ल्ड कप खेले और 2021 की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बने।