चीन की सबसे अनोखी लाइब्रेरी, चट्टानों को काटकर बनी गुफा में रखी गईं हजारों किताबें,
पहली नजर में लगेगी AI की क्रिएशन
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: उत्तर प्रदेश से नहीं बल्कि चीन के गुआंक्सी प्रांत से एक अनोखी और दिलचस्प खबर सामने आई है। यहां मियानहुआ गांव के पास एक ऐसी लाइब्रेरी बनाई गई है, जो किसी साधारण इमारत में नहीं बल्कि एक बड़ी चट्टान की दीवार में बनी गुफा के अंदर बसाई गई है। मई 2025 में खुलने के बाद से यह लाइब्रेरी चीन के सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। आमतौर पर लाइब्रेरी खबरों में कम ही आती हैं, लेकिन यह जगह सिर्फ किताबों की वजह से नहीं, बल्कि अपनी खूबसूरती और अनोखी बनावट की वजह से भी आकर्षण का केंद्र बन गई है। यहां आने वाले लोगों को पढ़ने के साथ-साथ कुदरत के बेहद खूबसूरत नज़ारे भी देखने को मिलते हैं।
गुफा में बनी लाइब्रेरी
इस साल मई में खोली गई इस लाइब्रेरी ने बहुत कम समय में ही लोगों का ध्यान खींच लिया। यह न सिर्फ किताबों के शौकीनों के लिए खास जगह है बल्कि उन यात्रियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है जो शांत माहौल और प्राकृतिक नजारों की तलाश में रहते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं, मेहनत का कमाल
पहली नजर में इस लाइब्रेरी को देखकर लगता है कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) या आधुनिक तकनीक से डिजाइन किया गया होगा। लेकिन असलियत इससे बिल्कुल अलग है। यह लाइब्रेरी पूरी तरह से चट्टानों को काटकर बनाई गई है। हरी-भरी वादियों के बीच ऊंची चट्टान के किनारे बनी यह जगह दूर से देखने पर भी बेहद मनमोहक लगती है।
बाहर से साधारण, अंदर किताबों का खजाना
बाहर से देखने पर ऐसा लगता है कि चट्टान के किनारे लकड़ी के रास्ते और बालकनियां बनाई गई हैं। लेकिन जैसे ही कोई अंदर पहुंचता है, तो उसे दीवारों पर हजारों की संख्या में किताबें सजाई हुई दिखाई देती हैं। यहां का नजारा किसी फिल्मी सेट जैसा लगता है।
किताबों को बचाने की बड़ी चुनौती
चूंकि यह लाइब्रेरी पूरी तरह से गुफा में नहीं है, इसलिए इसे सुरक्षित रखना आसान काम नहीं है। यहां नमी और मौसम का सबसे ज्यादा असर पड़ता है। खास तौर पर किताबों को नमी से बचाने और तापमान को नियंत्रित रखने के लिए लगातार देखभाल करनी पड़ती है।
टूरिस्ट प्लेस बन गई यह लाइब्रेरी
दिलचस्प बात यह है कि यह लाइब्रेरी किसी बड़े शहर में नहीं बल्कि ग्रामीण इलाके में बनाई गई है। स्थानीय लोग तो यहां आते ही हैं, लेकिन अब यह जगह एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। चीन के अलग-अलग हिस्सों से लोग यहां पहुंच रहे हैं और कुदरत के साथ किताबों का अनोखा संगम देखकर खुद को खुशकिस्मत मानते हैं।