ऑफिस में बोतल में मिलाई राख, महिला कर्मचारी ने कैमरे में कैद किया सीनियर का काला जादू
जानें पूरी बात
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Maharashtra News: महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक्साइज विभाग में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने अपने सीनियर पर ब्लैक मैजिक करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसके सीनियर ने पानी की बोतल और उसके सामान में राख मिलाकर उसे अपने वश में करने की कोशिश की। महिला का शक तब गहराया जब बार-बार पानी का स्वाद अजीब लगने लगा। उसने अपने ऑफिस की गुप्त रिकॉर्डिंग की और इस घटना का खुलासा हुआ। मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
राख से छेड़छाड़ का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, महिला कर्मचारी एक्साइज डिपार्टमेंट में तैनात है। हाल ही में उसने नोटिस किया कि उसकी पानी की बोतल का स्वाद बार-बार अजीब लग रहा है। शुरू में उसने इसे सामान्य समझा, लेकिन जब स्थिति बार-बार दोहराई गई तो शक गहराया। इसी दौरान उसने अपनी डेस्क और कुर्सी पर सफेद पाउडर जैसे निशान भी देखे।
कैमरे में कैद हुआ सच
महिला ने 5 अगस्त को सबूत जुटाने के लिए ऑफिस में अपना फोन रिकॉर्डिंग मोड पर छोड़ दिया। रिकॉर्डिंग देखकर साफ हुआ कि वेयरहाउस इंचार्ज प्रशांत अंबिके उसकी कुर्सी, डेस्क, स्कार्फ और पानी की बोतल में राख छिड़क रहा था। वीडियो देखने के बाद जब फैक्ट्री के लोगों ने उससे सवाल किया तो उसने माना कि वह ऐसा इसलिए करता था ताकि महिला पर मानसिक रूप से काबू पाया जा सके और उसे करीब लाया जा सके।
FIR दर्ज, आरोपी फरार
महिला कर्मचारी ने वलचंदनगर पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र ब्लैक मैजिक एक्ट 2013 के तहत शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि 10 जुलाई और 4 अगस्त को भी पानी का स्वाद अजीब लगा था। मामले के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। अधिकारी ने बताया कि ब्लैक मैजिक और अंधविश्वास कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है और फिलहाल फरार आरोपी की तलाश जारी है।