लोकसभा में ई-सिगरेट विवाद… अनुराग ठाकुर का आरोप, टीएमसी ने किया पलटवार,
राहुल गांधी ने अमित शाह पर साधा निशाना
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को लोकसभा में एक अनोखा मामला सामने आया, जब बीजेपी के वरिष्ठ सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन के अंदर ई-सिगरेट पीने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बिना नाम लिए टीएमसी के एक सांसद पर गंभीर आरोप लगाया कि वे संसद के भीतर ई-सिगरेट का इस्तेमाल कर रहे थे। यह आरोप सामने आते ही सदन में हलचल मच गई। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने तुरंत कहा कि अगर ऐसी कोई घटना उनके संज्ञान में आती है तो नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी दौरान टीएमसी और कांग्रेस ने भी अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरा, जिससे सत्र और अधिक गर्म हो गया।
अनुराग ठाकुर ने उठाया ई-सिगरेट का मुद्दा लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि सदन के भीतर ई-सिगरेट का इस्तेमाल बेहद गलत है और इसकी अनुमति किसी भी नियम में नहीं दी गई है। उन्होंने यद्यपि किसी सांसद का नाम नहीं लिया, लेकिन टीएमसी के एक सदस्य का जिक्र जरूर किया। ठाकुर के बयान के बाद सदन में चर्चा तेज हो गई।
स्पीकर ओम बिरला का जवाब– सदन में ऐसा कोई नियम नहीं अनुराग ठाकुर के आरोप पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने साफ कहा कि संसद में किसी भी तरह के नशे या ई-सिगरेट जैसे उपकरणों की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि यह मामला उनके संज्ञान में आता है तो नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
टीएमसी का पलटवार- अनुराग ठाकुर कोई गुरु नहीं बीजेपी सांसद के आरोपों पर टीएमसी सांसद डोला सेन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि संसद में अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी जिनकी है, वे देखेंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, अनुराग ठाकुर कोई गुरु नहीं हैं कि उनकी बात हम मानते फिरें।
राहुल गांधी का बयान- अमित शाह घबराए हुए थे उधर, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बुधवार के भाषण पर प्रतिक्रिया दी। राहुल ने कहा कि शाह घबराए हुए थे, गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे और भाषण के दौरान उनके हाथ कांप रहे थे। राहुल ने दावा किया कि गृह मंत्री ने उनके सवालों का कोई जवाब नहीं दिया और न ही कोई सबूत पेश किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने शाह को प्रेस कॉन्फेंस पर चर्चा की चुनौती दी थी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।