घर बैठे Lalbaugcha Raja के करने है ऑनलाइन दर्शन
ऐसे करें बुकिंग
1 months ago
Written By: ANJALI
गणपति बप्पा का नाम लेते ही सबसे पहले लालबागचा राजा की भव्य और दिव्य छवि आंखों के सामने आ जाती है। यह सिर्फ एक पंडाल नहीं, बल्कि लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है। गणेशोत्सव के दौरान हर साल यहां दर्शन के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगती हैं। 27 अगस्त से गणेशोत्सव का शुभारंभ हो चुका है और इस दौरान देशभर से लोग बप्पा के दर्शन करने के लिए मुंबई पहुंचते हैं। अगर आप किसी कारणवश मुंबई नहीं आ पा रहे हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। इस बार आप घर बैठे भी बप्पा के दर्शन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे—
घर बैठे ऐसे करें लालबागचा राजा के ऑनलाइन दर्शन
अगर आप सीधे पंडाल में नहीं जा सकते, तो Lalbaugcha Raja का आधिकारिक YouTube चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स आपके लिए सबसे आसान माध्यम हैं। यहां से आप रोजाना बप्पा की लाइव आरती और दर्शन घर बैठे ही कर सकते हैं।
ऑफलाइन दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य
जो भक्त मुंबई जाकर बप्पा के प्रत्यक्ष दर्शन करना चाहते हैं, उन्हें पहले ऑनलाइन टिकट बुक करनी होगी। कई लोगों को टिकट बुकिंग की प्रक्रिया नहीं पता होती। इसलिए यहां हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप पूरी जानकारी दे रहे हैं।
Lalbaugcha Raja दर्शन के लिए टिकट कैसे बुक करें?
सबसे पहले लालबागचा राजा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अगर आपका पहले से अकाउंट है तो मोबाइल नंबर से लॉग-इन करें, वरना नए नंबर से रजिस्टर करें। लॉग-इन करने के बाद ऑनलाइन बुकिंग सर्विस पर जाएं और दर्शन टिकट बुकिंग पर क्लिक करें। दर्शन का प्रकार (VIP दर्शन), तिथि और समय स्लॉट चुनें। अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें – नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल और पहचान पत्र से जुड़ी डिटेल्स। भुगतान करें – UPI, नेट बैंकिंग या कार्ड से। पेमेंट सफल होने के बाद आपका टिकट SMS और ईमेल पर भेज दिया जाएगा। दर्शन के लिए जाते समय टिकट की प्रिंट कॉपी या डिजिटल कॉपी अपने पास रखें। लालबागचा राजा के दर्शन हर भक्त के लिए आस्था और भावनाओं से जुड़ा हुआ अनुभव है। चाहे आप घर बैठे ऑनलाइन दर्शन करें या फिर मुंबई जाकर प्रत्यक्ष दर्शन करें, बप्पा की कृपा और आशीर्वाद जरूर मिलेगा।