राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे ने किया धमाल,
46 चौके और 2 छक्के के साथ टूर्नामेंट में बनाया सर्वाधिक रन
22 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Anvay Dravid: कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) का वार्षिक पुरस्कार समारोह रविवार को बेहद खास रहा। इस समारोह में भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ और प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी आर. स्मरण को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया। इस मौके पर कई खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। खासकर युवा खिलाड़ियों की चमक ने समारोह को और भी यादगार बना दिया। अन्वय द्रविड़ को लगातार दूसरी बार पुरस्कार मिलना उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करता है। वहीं मयंक अग्रवाल और आर. स्मरण ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
विजय हजारे और विजय मर्चेंट ट्रॉफी में प्रदर्शन अन्वय द्रविड़ को अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से सर्वाधिक रन बनाने के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने छह मैचों की आठ पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 459 रन बनाए। उनकी औसत 91.80 रही और इस दौरान उनके बल्ले से 46 चौके और 2 छक्के निकले। अन्वय ने टूर्नामेंट में दो शतक भी लगाए। इसी तरह मयंक अग्रवाल को विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से सबसे अधिक रन बनाने का पुरस्कार मिला। उन्होंने पिछले सीजन में 93 की औसत से 651 रन बनाए थे।
रणजी ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार आर. स्मरण को रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने का पुरस्कार मिला। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सात मैचों में 64.50 की औसत से 516 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल हैं। गेंदबाजी श्रेणी में वासुकी कौशिक को पुरस्कार मिला, जिन्होंने 23 विकेट चटकाए। हालांकि अब वे अगले घरेलू सीजन से पहले गोवा की टीम से जुड़ चुके हैं।
सैयद मुश्ताक अली और अन्य कैटेगरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल श्रीजीत को 213 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने का पुरस्कार मिला। वहीं लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने 14 विकेट लेकर गेंदबाजी का सम्मान अपने नाम किया। इसके अलावा आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की सदस्य निकी प्रसाद और मिथिला विनोद को भी सम्मानित किया गया। उनके साथ टीम की परफॉर्मेंस एनालिस्ट माला रंगास्वामी को भी विशेष सम्मान दिया गया।