कोकिलाबेन अंबानी की तबीयत बिगड़ी,
अस्पताल में हुई भर्ती
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब है। हाल ही में उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 91 साल की कोकिलाबेन को शुक्रवार (22 अगस्त) सुबह एयरलिफ्ट करके अस्पताल लाया गया। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वे किन बीमारियों से जूझ रही हैं और ये कितनी गंभीर हो सकती हैं?
क्या हो सकती हैं दिक्कतें?
फिलहाल कोकिलाबेन की बीमारियों को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है और अंबानी परिवार की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हल्की कमजोरी और शारीरिक असंतुलन की शिकायत है। इसका मतलब है कि उन्हें चलने-फिरने में परेशानी और जल्दी थकान जैसी समस्याएं होती हैं। डॉक्टरों के अनुसार, इस उम्र में हड्डियों और मांसपेशियों की कमजोरी, या ब्लड प्रेशर की समस्या से ऐसी दिक्कतें आम हो जाती हैं।
बीमारियों का हो सकता है खतरा
बुजुर्गों को सबसे पहले कमजोरी की समस्या होती है, जिसमें हड्डियां पतली और कमजोर हो जाती हैं। बुजुर्ग महिलाओं में यह समस्या ज्यादा देखी जाती है, क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ हार्मोन का स्तर कम हो जाता है। अच्छी बात यह है कि कैल्शियम, दवाइयों और एक्सरसाइज से इसे नियंत्रित किया जा सकता है।
इसके अलावा, वर्टिगो या बैलेंस डिसऑर्डर भी परेशानी बढ़ा सकता है। यह दिक्कत ब्रेन में ब्लड सप्लाई कम होने या कान के अंदरूनी हिस्से की कमजोरी के कारण होती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कोकिलाबेन को भी इसी तरह की परेशानी है। इसे फिजियोथेरेपी और दवाइयों से नियंत्रित किया जा सकता है।
किन बीमारियों का करना पड़ सकता है सामना
उम्र बढ़ने पर हार्ट से जुड़ी बीमारियां आम हो जाती हैं, जैसे हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट फेल्योर या धड़कन बढ़ना। इसके अलावा डायबिटीज भी बुजुर्गों में बड़ी समस्या है, जो कंट्रोल न हो तो किडनी, आंखों और नर्व्स को नुकसान पहुंचा सकती है। इसी तरह, बढ़ती उम्र में फेफड़े कमजोर हो सकते हैं जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है। वहीं, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं जैसे डिप्रेशन या डिमेंशिया भी हो सकती हैं, जो कमजोरी और असंतुलन का खतरा बढ़ा देती हैं।