केरल में बैंक मैनेजर बने बिहारी अफसर, कैंटीन में बीफ पर लगाया बैन,
जिसके बाद कर्मचारियों ने वहीं खा कर जताया विरोध
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Kochi Bank Beef Ban: केरल के कोच्चि में एक बैंक शाखा में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यहां बैंक मैनेजर द्वारा कैंटीन में गोमांस (बीफ) परोसने पर रोक लगाने का कथित आदेश जारी किया गया। इसके बाद कर्मचारियों ने इसका विरोध करते हुए कैंटीन में ही बीफ खाकर प्रदर्शन किया। यह मामला केनरा बैंक की एक शाखा से जुड़ा है, जिसकी चर्चा पूरे राज्य में हो रही है। कर्मचारियों का कहना है कि कैंटीन में पहले से ही चुनिंदा दिनों में ही बीफ परोसा जाता था, लेकिन मैनेजर ने उस पर भी रोक लगा दी।
मैनेजर पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला उस समय सामने आया जब बैंक कर्मचारी महासंघ (BEFI) ने मैनेजर के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न और अपमानजनक व्यवहार को लेकर विरोध शुरू किया था। इसी बीच बीफ बैन का मामला सामने आया तो कर्मचारियों ने इसे भी अपने विरोध में शामिल कर लिया। कर्मचारियों ने मैनेजर के दफ्तर के बाहर गोमांस और पराठा परोसा और कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत पसंद का मामला है।
फेडरेशन नेताओं का बयान
बैंक कर्मचारी महासंघ के नेता एसएस अनिल ने कहा कि यहां एक छोटी सी कैंटीन चलती है, जिसमें सिर्फ कुछ दिनों में ही गोमांस उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन अब मैनेजर ने कैंटीन स्टाफ से कह दिया है कि गोमांस नहीं परोसा जाए। उन्होंने कहा, “यह बैंक संविधान के दिशानिर्देशों के तहत चलता है। भारत में हर नागरिक को यह अधिकार है कि वह क्या खाए। हम किसी को बीफ खाने के लिए मजबूर नहीं कर रहे, लेकिन यह हमारी व्यक्तिगत पसंद है।
राजनीतिक नेताओं का समर्थन
इस मामले में राजनीति भी जुड़ गई। वाम समर्थित निर्दलीय विधायक केटी जलील ने कर्मचारियों के विरोध की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि केरल में संघ परिवार का कोई एजेंडा लागू नहीं होने दिया जाएगा। क्या पहनना है, क्या खाना है और क्या सोचना है, यह हर व्यक्ति का अधिकार है, कोई वरिष्ठ अधिकारी यह तय नहीं कर सकता।
पहले भी उठ चुका है विवाद
बीफ को लेकर केरल में पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। साल 2017 में जब केंद्र सरकार ने मवेशियों की बिक्री पर पाबंदी से जुड़ा आदेश जारी किया था, तब राज्यभर में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। अब एक बार फिर कैंटीन विवाद ने इसी मुद्दे को चर्चा में ला दिया है।