पेड़ से गिरा घोंसला, अंडा नहीं बल्कि निकला सोने का कड़ा…
और खुल गई तीन साल पुरानी चोरी की गुत्थी
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Lost Gold Bangle: अच्छा सोचिए कि आप अपने घर के आंगन में काम कर रहे हैं और कुछ ही पल में आपकी आंखों के सामने से कोई चीज उड़ जाए, वो भी एक कौवा लेकर उड़ जाए। ऐसा ही अजीब और हैरान करने वाला मामला केरल के मलप्पुरम जिले के त्रिक्कालंगोडे इलाके से सामने आया है। यहां रहने वाली महिला रुक्मिणी का सोने का कड़ा तीन साल पहले एक कौवा उठा ले गया था, लेकिन अब वही कड़ा टूटे हुए कौवे के घोंसले से वापस मिला है। ये कहानी जितनी सच्ची है, उतनी ही चौंकाने वाली भी।
कौवा ले उड़ा था सोने का कड़ा
घटना उस समय की है जब रुक्मिणी अपने घर के आंगन में काम कर रही थीं। गर्मी की वजह से उन्होंने कुछ देर के लिए अपना सोने का कड़ा उतारकर पास में रख दिया। तभी अचानक एक कौवा आया और वह कड़ा उठाकर उड़ गया। रुक्मिणी ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। रुक्मिणी और उनके परिवार ने आसपास के सभी पेड़-पौधे, झाड़ियां और कोनों में खोजबीन की लेकिन कड़ा कहीं नहीं मिला। धीरे-धीरे उन्होंने उम्मीद छोड़ दी, लेकिन वह कड़ा उनके लिए एक भावनात्मक याद था जिसे वे भूल नहीं पाईं।
एक नोटिस से जागी उम्मीद
तीन साल बाद इलाके की एक पब्लिक लाइब्रेरी में एक नोटिस चिपका मिला जिसमें लिखा था कि अगर किसी ने सोने का सामान खोया है तो संपर्क करे। यह नोटिस अनवर सादत नामक व्यक्ति ने लगाया था, जिन्हें कुछ समय पहले अपने घर के पास टूटे हुए कौवे के घोंसले से एक टूटा हुआ सोने जैसा कड़ा मिला था।
घोंसले से मिला रुक्मिणी का कड़ा
अनवर की बेटी फातिमा ने आम चुनते वक्त उस टूटे घोंसले के पास कड़ा देखा था। यह साफ था कि समय और गिरने की वजह से कड़ा टूट चुका था, लेकिन उसमें सोने की चमक अब भी थी। अनवर ने ईमानदारी दिखाते हुए इसे लाइब्रेरी को सौंप दिया ताकि सही मालिक को मिल सके।
रुक्मिणी को वापस मिला उनका कीमती कड़ा
रुक्मिणी ने जैसे ही वह नोटिस देखा, तुरंत अपने पति सुरेश के साथ लाइब्रेरी पहुंचीं। टूटा हुआ कड़ा देखते ही वे समझ गईं कि यही उनका खोया हुआ गहना है। उन्होंने आग्रह किया कि यह कड़ा उन्हें अनवर के हाथों ही मिले। लाइब्रेरी स्टाफ की मौजूदगी में अनवर ने कड़ा रुक्मिणी को सौंपा।