मूसलाधार बारिश से चार धाम यात्रा प्रभावित,
गौरीकुंड के आगे पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोकी गई
22 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तराखंड में जारी भारी बारिश के चलते केदारनाथ धाम यात्रा एक बार फिर संकट में आ गई है। चार धाम यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड से आगे छोड़ी गधेरे नामक स्थान पर भारी भूस्खलन के कारण पैदल मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोकने का निर्णय लिया है।
भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
केदार घाटी में बीते कुछ दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ियों के दरकने और बड़े-बड़े बोल्डरों के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पैदल यात्रा मार्ग पर मलबा और पत्थर गिरने से यात्री फंसने और चोटिल होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है।
प्रशासनिक टीमें मौके पर तैनात
जिला पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और लगातार बचाव कार्य में जुटी हैं। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के कर्मी और मजदूर भी रास्ता साफ करने के प्रयास में लगे हुए हैं। यात्रियों की भीड़ न बढ़े, इसके लिए सोनप्रयाग से ही यात्रियों का आवागमन फिलहाल रोक दिया गया है।
पैदल रास्ते की मरम्मत जारी
छोड़ी गधेरे क्षेत्र में रास्ते को फिर से खोलने के लिए मैनुअल तरीके से मलबा और बोल्डर हटाए जा रहे हैं। हालांकि, फिलहाल मार्ग पूरी तरह से बाधित है और गौरीकुंड से मुनकटिया तक का छोटा पार्किंग मार्ग ही आंशिक रूप से चालू है।
मौसम विभाग की चेतावनी
लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है, जिससे हालात और अधिक संवेदनशील हो गए हैं। प्रशासन ने यात्रियों से विशेष सतर्कता बरतने और मौसम सामान्य होने तक यात्रा स्थगित करने की अपील की है।