केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ी राहत,
रामबाड़ा में 48 मीटर फोल्डिंग पुल बनकर तैयार
11 days ago
Written By: NEWS DESK
केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी और सुखद खबर सामने आई है। रामबाड़ा क्षेत्र में अब 48 मीटर लंबा नया फोल्डिंग पुल बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। इसके चालू हो जाने से अब यात्रियों को न केवल जाम जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी, बल्कि यात्रा भी सुचारु और सुरक्षित रूप से पूरी हो सकेगी।
बह गया था बैली ब्रिज
गौरतलब है कि 31 जुलाई 2024 को आई भीमबली-रामबाड़ा आपदा में यहां का बैली ब्रिज बह गया था, जिससे यात्रा मार्ग बाधित हो गया था। उस दौरान अस्थायी समाधान के रूप में 18 मीटर का एक छोटा फोल्डिंग सेतु लगाया गया था, लेकिन वह बढ़ते नदी कटाव और जटिल भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पर्याप्त नहीं था। इसके बाद शासन द्वारा 48 मीटर स्पान वाले पुल की स्वीकृति दी गई।
यात्रियों को होगी आसानी
वहीं, डीडीएमए के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वान ने बताया कि इस पुल का निर्माण अब पूरा कर लिया गया है और इसके शुरू होने से घोड़े-खच्चर, पालकी और पैदल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। अब यात्रियों को न केवल समय की बचत होगी बल्कि दुर्घटनाओं और जाम जैसी परेशानियों से भी काफी हद तक मुक्ति मिलेगी। प्रशासन ने इसे एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए राहत की सांस ली है।