विवादों में बीकेटीसी अध्यक्ष की केदारनाथ यात्रा,
खराब मौसम में उड़ान पर उठे सवाल, UCAADA ने लिया एक्शन
9 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर सेवा पर मौसम को लेकर लगी अस्थायी रोक के बावजूद बद्री-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी द्वारा हेलीकॉप्टर से यात्रा करने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस यात्रा को लेकर चर्चाओं का दौर तेज़ है, वहीं अब उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCAADA) ने भी इस पर संज्ञान लिया है।
हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद होने के बावजूद भरी उड़ान
दरअसल, 14 जुलाई को सावन के पहले सोमवार के मौके पर बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी कुछ उद्योगपतियों के साथ हेलीकॉप्टर के ज़रिए केदारनाथ पहुंचे थे। वहां उन्होंने पूजा-अर्चना भी की और अपनी यात्रा से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि जब मानसून के चलते हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित थीं, तब ये उड़ान कैसे भर ली गई?
UCAADA ने जरी किया नोटिस
UCAADA के सीईओ आशीष चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि, “मौसम खराब होने की सूचना पहले से पायलट को दी गई थी, बावजूद इसके उसने उड़ान भरी। यह नियमों का सीधा उल्लंघन है। इसलिए हेरिटेज एविएशन कंपनी को नोटिस जारी किया गया है।” चौहान ने यह भी स्पष्ट किया कि केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं है, लेकिन मौसम खराब होने की स्थिति में उड़ानों की अनुमति नहीं दी जाती है। इस मामले में पायलट की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि उसे स्पष्ट निर्देशों के बावजूद उड़ान भरनी नियमों के विपरीत थी।
24 घंटे खड़ा रहा हेलीकॉप्टर
उधर, बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी से जब इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने इस विषय पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि, यह भी सामने आया है कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर 24 घंटे तक केदारनाथ में ही रुका रहा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हेली कंपनी पर क्या कार्रवाई होती है और क्या इस मामले में बीकेटीसी अध्यक्ष की भूमिका को लेकर भी कोई कदम उठाया जाता है।