दलित युवक ने अवैध खनन पर उठाया सवाल,
तो सरपंच और साथियों ने कर डाला ये शर्मनाक काम
11 days ago Written By: Ashwani Tiwari
MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक दलित युवक पर अवैध खनन का विरोध करना भारी पड़ गया। मंगलवार, 14 अक्टूबर को मतवारा गांव में चार लोगों ने युवक को न केवल बुरी तरह पीटा, बल्कि उस पर पेशाब करने तक की शर्मनाक हरकत की। पीड़ित का नाम राजकुमार चौधरी है, जिसने इलाके में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। सभी आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।
घटना का पूरा मामला एक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 14 अक्टूबर की है। राजकुमार चौधरी ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले यानी 13 अक्टूबर की शाम उन्होंने अपने खेत के पास रामगढ़ पहाड़ी में एक बुलडोजर देखा। वहां पर अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई हो रही थी, जिसकी देखरेख एक व्यक्ति राम बिहारी हल्दकर कर रहा था। राजकुमार ने इसका विरोध किया और खुदाई रोकने की बात कही। इस पर राम बिहारी ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और धमकी दी कि अगर दोबारा बोले तो टुकड़े-टुकड़े कर देंगे।
रास्ते में रोककर की पिटाई, मां पर भी हमला रात में जब राजकुमार अपनी मां के साथ घर लौट रहे थे, तो गांव के श्मशान घाट के पास उन्हें रामानुज पांडे, पवन पांडे, सतीश पांडे और राम बिहारी ने रोक लिया। आरोप है कि चारों ने मिलकर राजकुमार को लोहे की रॉड और लात-घूंसों से पीटा। इसी दौरान पवन पांडे ने कथित तौर पर उनके ऊपर पेशाब किया और जातिसूचक गालियां दीं। जब उनकी मां बीच-बचाव करने आईं तो उन पर भी हमला किया गया और बाल खींचे गए। किसी तरह दोनों वहां से भागकर कटनी अस्पताल पहुंचे। राजकुमार का कहना है कि यह उनके लिए बहुत बड़ी बेइज्जती की बात है। वे अब गांव में जाने से भी डरते हैं और कहते हैं कि इस घटना ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है।
सरपंच का इनकार और पुलिस की कार्रवाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सरपंच रामानुज पांडे ने सभी आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि न तो कोई अवैध खनन हो रहा था और न ही किसी पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण के लिए मुरम का खनन किया जा रहा था और यह मामला उन्हें बदनाम करने की साजिश है। कटनी के एसपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि शिकायत एक दलित व्यक्ति ने दर्ज कराई है और सभी आरोपों की जांच की जा रही है। एडिशनल एसपी संतोष कुमार के अनुसार, चारों आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।