कर्नाटक MLC एसएल भोजेगौड़ा ने क्यों मरवा दिए थे 2800 कुत्तें,
और फिर उन्हें नारियल के पेड़ के नीचे दफना दिया
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
परिषद में किया कर्नाटक विधान परिषद और जनता दल के एमएलसी भोजेगौड़ा ने दावा किया है, करीब 2800 कुत्तो को मरवाया है भोजेगौड़ा ने यह दावा बुधवार को विधान परिषद में किया है कि उन्होंने उस समय बयान दिया है, अब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश दिया है। हालांकि इस बयान की सुनवाई गुरुवार को सुप्रीम में की जायेगी।
भोजेगौड़ा ने पुरानी बातों का जिक्र किया
भोजेगौड़ा ने पुरानी बातो का जिक्र किया है जब चिकमगलूर में नगर निकाय के अध्यक्ष थे। उन्होंने लगभग 2800 कुत्तो को मांस में जहर मिलवाकर कुत्तों को मार दिया था। फिर उन्हें नारियल के पेड़ के नीचे दफना दिया गया।
देश में आवारा कुत्तो की चर्चा पर सुप्रीम कोर्ट ने दिये आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में 11 अगस्त को नगर निकायों को निर्देश दिए है,आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ कर नसबंदी करें और उन्हें शेल्टर होम में रखें। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 8 हफ्ते का समय दिया गया है। कुत्तो के हमले और रेबीज के खतरे से निपटने के लिए तुरंत शक्त कदम उठाने को कहा है। हालांकि इस पर गुरुवार को नई बेंच फिर से सुनवाई की जायेगी।
देश के मणिपुर, में नीदरलैंड्स में आवारा कुत्ते नहीं
जानकारी के मुताबित बता दे, 2019 की सरकार के आंकड़ों के मुताबिक ओडिशा में लगभग 1000 लोगों पर 39.7 कुत्ते हैं। लक्षद्वीप-मणिपुर में कोई कुत्ते नहीं। नीदरलैंड्स एक ऐसा देश है जहा आवारा कुत्ते नहीं है।