कर्नाटक सरकार में सबकुछ ठीक, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और सीएम सिद्धारमैया ने दी सफाई
कहा- बोले- मेरे लिए पार्टी सबसे पहले
23 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Karnataka Politics: कर्नाटक की सियासत में चल रही हलचल और नेतृत्व को लेकर अटकलों के बीच राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक सुर में स्पष्ट किया है कि कांग्रेस सरकार पूरी मजबूती से काम कर रही है और पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। गुरुवार को डिप्टी सीएम शिवकुमार ने अपने बयान में कहा था कि मेरे पास और क्या विकल्प है? को लेकर उठे विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि वे पार्टी और नेतृत्व के हर निर्णय के साथ खड़े हैं। उन्होंने साफ किया कि उनका एकमात्र लक्ष्य 2028 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को फिर से जीत दिलाना है।
शिवकुमार बोले- पार्टी मेरे लिए सबसे अहम
शिवकुमार ने कहा कि मुझे पार्टी के साथ चलना है। मेरी पार्टी मेरे लिए सबसे अहम है। मेरे नेतृत्व का फैसला मेरे लिए मायने रखता है। हमारा मकसद 2028 के चुनाव हैं और हम उसके लिए पूरी मेहनत करेंगे। उनके इस बयान से पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि सरकार के भीतर नेतृत्व को लेकर मतभेद हैं। हालांकि शिवकुमार ने यह भी दोहराया कि उन्हें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व से कोई आपत्ति नहीं है और वे उनके साथ हैं।
सिद्धारमैया ने बीजेपी के आरोपों को बताया झूठा
वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी बीजेपी के उन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि कांग्रेस सरकार में अंदरूनी कलह है। सीएम ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी केवल झूठ फैलाने का काम करती है। वे कभी सच बोलना जानते ही नहीं। मीडिया को भी उनकी बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। हम सब एकजुट हैं और सरकार पूरे पांच साल चलेगी।
बेलगावी और विजयपुरा में भी होंगी बैठकें
इसके साथ ही सीएम ने बताया कि बेंगलुरु में हुई कैबिनेट बैठक केवल एक क्षेत्रीय बैठक थी, जैसा कि पहले अन्य हिस्सों में किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह की बैठक बेलगावी और विजयपुरा में भी आयोजित की जाएगी। इस तरह, दोनों नेताओं ने यह साफ कर दिया कि न तो सरकार अस्थिर है और न ही पार्टी में कोई अंदरूनी संघर्ष है। कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ अगले चुनाव की ओर बढ़ रही है।