कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर से फायरिंग,
गैंगस्टरों ने ली जिम्मेदारी
12 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Kapil Sharma: कनाडा में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर एक बार फिर गोलियां चली हैं। सरे (Surrey) में स्थित Kaps Caffe में मंगलवार देर रात तीन बार फायरिंग की गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर फायरिंग का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस वारदात की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू नेपाली ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ली है।
फेसबुक पर कबूल की फायरिंग की जिम्मेदारी कुलवीर सिद्धू नाम के एक फेसबुक यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। आज जो Kaps Caffe (सरे) में तीन बार फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं। हमारी आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। जिनसे हमारा झगड़ा नहीं है, वो हमसे दूर रहें। इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और कैफे के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
धर्म और अवैध काम को लेकर धमकी अपनी पोस्ट में कुलवीर सिद्धू ने आगे लिखा, जो लोग अवैध (दो नंबर का) काम करते हैं और लोगों से काम करवा कर पैसे नहीं देते, वो तैयार रहें। जो बॉलीवुड में धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वो भी तैयार रहें। गोली कहीं से भी आ सकती है। उनके इस बयान के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है।
जांच में जुटी पुलिस, कपिल शर्मा ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया अब तक इस मामले पर कपिल शर्मा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इससे पहले भी उनके कैफे में फायरिंग की घटना हो चुकी है, जिसके बाद सुरक्षा कड़ी की गई थी। यह दूसरी बार है जब Kaps Caffe पर हमला हुआ है। कनाडाई पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, आम जनता से अफवाहों पर विश्वास न करने और सहयोग की अपील की गई है।