मेघालय फेस्टिवल में कनिका कपूर के साथ बदसलूकी,
वायरल वीडियो ने खड़े किए महिला सुरक्षा के सवाल
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Singer Kanika Kapoor: मशहूर सिंगर कनिका कपूर के साथ एक बड़ा हादसा तब हुआ जब वे मेघालय में आयोजित ‘मी गॉन्ग’ फेस्टिवल 2025 में परफॉर्म कर रही थीं। ‘बेबी डॉल’, ‘चिट्टियां कलाइयां’ और ‘देसी लुक’ जैसे हिट गानों से लोगों को झूमाने वाली कनिका के साथ स्टेज पर पब्लिकली बदसलूकी की गई। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश है। लोग महिला सुरक्षा और आयोजकों की कमजोर व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। घटना के बाद भी कनिका ने खुद को संभाला और स्टेज परफॉर्मेंस जारी रखी, लेकिन मामला अब बहस का विषय बन चुका है।
कंसर्ट के दौरान स्टेज पर घुसा फैन, कनिका को गलत तरीके से छुआ मेघालय के सालाना 'मी गॉन्ग' फेस्टिवल में 7 दिसंबर को कनिका कपूर का कॉन्सर्ट हो रहा था। वे अपने लोकप्रिय गानों पर परफॉर्म कर रही थीं और दर्शक भी खूब एंजॉय कर रहे थे। अचानक ‘काला चश्मा’ गाने के दौरान एक युवक ऑडियंस से निकलकर स्टेज पर चढ़ गया। वह कनिका के बेहद करीब पहुंचा और गलत तरीके से उन्हें छूने की कोशिश की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने कनिका के पैर पकड़कर उन्हें गोद में उठाने का प्रयास भी किया। स्टेज पर मौजूद सिक्योरिटी ने तुरंत उसे पकड़कर नीचे भेज दिया।
वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूटा, सिक्योरिटी पर सवाल घटना के बाद कनिका कुछ क्षण हैरान रह गईं, लेकिन उन्होंने कॉन्सर्ट रोकने के बजाय परफॉर्मेंस जारी रखी। वहीं सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होते ही लोग भड़क गए। कई यूज़र्स ने लिखा कि आयोजक कलाकारों की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लेते। वहीं कुछ ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी भीड़ में कोई शख्स स्टेज तक कैसे पहुंच गया।
पहले भी कलाकारों के साथ हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं ऐसी घटनाएं नई नहीं हैं। इसी साल नवंबर में नवी मुंबई में रोलिंग लाउड इंडिया के दौरान पंजाबी सिंगर करण औजला के परफॉर्मेंस में एक फैन ने स्टेज की तरफ टी-शर्ट फेंक दी थी, हालांकि उन्होंने बिना किसी ड्रामा के इसे संभाल लिया। इसी महीने अमेरिकी सिंगर-एक्टर एरियाना ग्रांडे के साथ भी ऐसा ही एक वाकया हुआ। सिंगापुर में एक फैन बैरिकेड तोड़कर उनके पास पहुंच गया और पकड़ने की कोशिश की। बाद में उस फैन को 9 दिन की जेल हुई।