1 जुलाई से आम जनता की जेब पर सीधा असर, जानें रेलवे, टिकट,
पैन और UPI में क्या हुआ बदलाव
25 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: 1 जुलाई से देशभर में आम लोगों की जिंदगी से जुड़ी कई अहम चीजों में बड़े बदलाव हुए हैं। रेलवे, पैन कार्ड, गैस सिलेंडर, गाड़ियों की कीमत, UPI भुगतान से लेकर तत्काल टिकट बुकिंग तक कुल 7 अहम बदलाव लागू हो गए हैं। इनका असर करोड़ों लोगों पर पड़ेगा। कहीं जेब पर बोझ बढ़ा है तो कहीं थोड़ी राहत भी मिली है।
AC-नॉन AC दोनों के किराए बढ़े
सबसे पहले बात रेलवे सफर की करें तो अब AC और नॉन-AC ट्रेन में सफर करना पहले से महंगा हो गया है। रेलवे ने नॉन-AC मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर और AC ट्रेनों के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है। यानी अगर कोई यात्री 1000 किलोमीटर की दूरी तय कर रहा है तो उसे AC में ₹20 और नॉन-AC में ₹10 ज्यादा किराया देना होगा। रेलवे का कहना है कि बढ़ती लागत और मेंटेनेंस खर्च की भरपाई के लिए यह जरूरी था।
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब जरूरी हुआ आधार वेरिफिकेशन
दूसरी बड़ी खबर तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर है। अब IRCTC से टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। टिकट बुकिंग के शुरुआती 10 मिनट केवल उन्हीं यूजर्स को मिलेगी जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है। इससे बॉट्स और दलालों पर रोक लगेगी और आम यात्रियों को टिकट मिलने में सुविधा होगी।
अब बिना आधार कार्ड के नहीं बन सकेगा पैन कार्ड
तीसरा बदलाव पैन कार्ड को लेकर हुआ है। अब 1 जुलाई 2025 से नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा। बिना आधार कार्ड के अब कोई भी व्यक्ति पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा। ई-पैन के लिए केवल कुछ आसान स्टेप्स में प्रक्रिया पूरी की जा सकती है और 10 मिनट में डिजिटल पैन मिल सकता है। फिजिकल पैन मंगवाने पर 107 रुपए देने होंगे और उसमें 15 से 30 दिन लगेंगे।
UPI पेमेंट में अब दिखेगा रिसीवर का असली नाम
UPI पेमेंट से जुड़ा चौथा बदलाव भी अहम है। अब पेमेंट करते वक्त रिसीवर का असली बैंक नाम ही दिखेगा। QR कोड या गलत नाम की जगह अब अंतिम लाभार्थी का ही नाम दिखाई देगा, जिससे धोखाधड़ी की घटनाएं कम होंगी।
MG कार खरीदना हुआ महंगा
अगर आप MG की कार खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपको निराश कर सकती है। JSW-MG मोटर इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में 1.5% तक की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी रॉ मटेरियल की लागत और ऑपरेशनल खर्च बढ़ने की वजह से की गई है। इससे पहले जनवरी में भी कीमतें बढ़ी थीं।
गैस सिलेंडर की कीमतों में आई राहत
वहीं गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम ₹58.50 तक घट गए हैं। दिल्ली में यह अब ₹1665 में मिलेगा, जबकि पहले ₹1723.50 में मिल रहा था। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी कीमतों में ₹57 से ₹58 तक की कमी हुई है।
ATF की कीमतों में भारी बढ़ोतरी
अंत में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत 7.5% बढ़ा दी गई है। इससे फ्लाइट टिकटों में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि ईंधन की बढ़ी लागत सीधे हवाई किराए को प्रभावित करती है।