जम्मू-कश्मीर में दो दिन में दो दर्दनाक हादसे,
7 की मौत, कई घायल
10 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार सुबह बारामूला जिले के गुमरी इलाके में एक मिनी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 6 अन्य को हल्की चोटें आई हैं। मिनी बस में कुल 17 लोग सवार थे और यह द्रास की ओर जा रही थी।
राहत-बचाव में जुटी टीमें
वहीं हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाहन चालक इस हादसे में सुरक्षित बच गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है।
एक दिन पहले भी हुआ था हादसा
वहीं इससे एक दिन पहले, मंगलवार को डोडा जिले के पोंडा इलाके में डोडा-बराथ रोड पर एक और मिनी बस हादसे का शिकार हो गई थी। इस दुर्घटना में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं लगातार हो रहे इन हादसों ने राज्य की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।