20 लाशें, जली बस और पटाखों का एंगल…अब DNA से होगी शवों की पहचान,
जैसलमेर हादसे पर बड़ा खुलासा
13 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Jaisalmer Bus Fire Accident: राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार, 14 अक्टूबर को एक दर्दनाक बस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार 20 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। हादसे के बाद बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मृतकों की हालत ऐसी है कि उनकी पहचान संभव नहीं हो पा रही है। इसी कारण अब पीड़ितों की पहचान डीएनए टेस्टिंग के जरिए की जाएगी।
DNA और फॉरेंसिक टीमें पहुंचीं जैसलमेर जैसलमेर जिला प्रशासन ने बताया कि जिन लोगों की जान गई है, उनकी पहचान डीएनए टेस्टिंग से कन्फर्म की जाएगी, ठीक वैसे ही जैसे अहमदाबाद प्लेन क्रैश में हुआ था। इसके लिए पीड़ितों के दो करीबी परिजनों से डीएनए सैंपल लिए जाएंगे। इस प्रक्रिया के लिए महात्मा गांधी अस्पताल, जोधपुर के कॉटेज संख्या 4 और 5 में तथा जैसलमेर के जवाहर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। अजमेर और बीकानेर से एक्सपर्ट टीमों को जोधपुर बुलाया गया है ताकि पहचान प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा सके।
पटाखों से लगी आग, जांच में नया खुलासा मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं आग बस में रखे पटाखों की वजह से तो नहीं लगी। राजस्थान के मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुछ यात्री पटाखों के साथ यात्रा कर रहे थे। इसी कारण बस में अचानक विस्फोट हुआ और आग तेजी से फैल गई। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत जुटाकर विस्तृत जांच करेगी।
हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी जोधपुर और जैसलमेर प्रशासन ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
अन्य हेल्पलाइन: 9414801400, 8003101400, 02992252201, 02992255055
कैसे हुआ हादसा 14 अक्टूबर को जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस में करीब 50 यात्री सवार थे। दोपहर करीब 2:30 बजे थैयत गांव के पास बस में अचानक आग लग गई। कई यात्री खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर बाहर निकले, लेकिन 20 लोग आग की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने पास के तालाब और नहर से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या इंजन ओवरहीटिंग की आशंका जताई गई है।
राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने जताया दुख जैसलमेर हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत जैसलमेर पहुंचे और घटनास्थल का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा की।