अजमेर हाइवे पर टैंकर पलटने से लगी आग,
ड्राइवर की मौके पर मौत
1 months ago
Written By: ANJALI
जयपुर के मौखमपुरा कस्बे में नेशनल हाईवे-48 पर एक केमिकल टैंकर पलटने से भीषण हादसा हो गया। टैंकर में लगी आग से ड्राइवर राजेंद्र की मौत हो गई, जबकि मेथेनॉल के हाईवे पर बिखरने से आग और धुएं ने आतंक फैला दिया। हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हुआ, जिसके बाद टैंकर के आसपास की गाड़ियों के ड्राइवरों ने वाहन छोड़कर भाग गए। मौखमपुरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल मदन कसवा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची है और आग को बुझाया जा रहा है।
टैंकर पलटने से हुआ हादसा
घटना के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह जयपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान टैंकर पलटा और देखते ही देखता आग का गोला बन गया। हम सभी लोग डर गए और कार से उतरकर पीछे की ओर भागे। हमारे साथ चल रही और गाड़ी वालों ने भी कार रोकी और खुले की तरफ भागने लगे। गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि आग बुझाने के लिए फॉम का इस्तेमाल किया गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि तब तक टैंकर पूरी तरह से जल गया था और ड्राइवर की भी मौत हो चुकी थी।

हादसे के करीब आधा घंटे तक लगा रहा जाम
वहीं इस भीषण हादसे से आधे घंटे तक उस मार्ग पर भीषण जाम लगा रहा जिससे आवगमन को लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बता दें कि आग इतनी भयानक थी कि अभी सिर्फ एक मार्ग से ट्रैफिक को निकाला जा रहा है। दूसरे मार्ग को बंद कर दिया गया है। मौके पर पहुंची टीम दुर्घटना के होने के कारण की जांच पड़ताल कर रही है। देखा जाए तो यह हादसा न सिर्फ प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस पर सवाल उठाता है बल्कि सेफ्टी प्रोटोकॉल की भी गंभीरता पर भी सवाल उठाता है।