राजस्थान के चुरू में भारतीय वायु सेना का एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त,
2 पायलट हुए शहीद
17 days ago
Written By: ANJALI
राजस्थान के चूरू जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां भारतीय वायु सेना का एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव में हुआ। सेना के सूत्रों के अनुसार, यह फाइटर जेट ‘जगुआर’ था, जो तकनीकी खराबी का शिकार हो गया। क्रैश की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे।
विमान में सवार दोनों पायलट हुए शहीद
चूरू के एसपी जय यादव ने पुष्टि की कि विमान में सवार दोनों व्यक्ति—पायलट और को-पायलट—इस हादसे में शहीद हो गए हैं। घटनास्थल पर विमान का मलबा दूर-दूर तक बिखरा हुआ पाया गया, और शवों के क्षत-विक्षत टुकड़े मलबे के बीच मिले। प्राथमिक जांच के अनुसार, फाइटर जेट में आई तकनीकी खराबी की वजह से पायलट समय रहते इजेक्ट नहीं कर पाए, जिससे उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस घटना ने एक बार फिर से सैन्य विमानों की तकनीकी स्थिति और उनकी उड़ान सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लगातार हो रहे है हादसे
गौरतलब है कि पिछले पांच महीनों में देश में जगुआर फाइटर जेट का यह तीसरा हादसा है। यह लगातार हो रहे दुर्घटनाएं वायुसेना की तकनीकी तैयारियों और विमानों की स्थिति को लेकर चिंता का विषय बनती जा रही हैं। यह हादसा न केवल दो जांबाज पायलटों की शहादत का कारण बना, बल्कि पूरे देश को यह याद दिला गया कि देश की रक्षा में लगे जवान हर पल जोखिम के साए में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। शहीद पायलटों को पूरे देश की ओर से श्रद्धांजलि।