ब्लैक पैंथर पर पीछे से झपटा जैगुआर, लेकिन पलटवार ऐसा किया कि होश उड़ा दिए,
लोगों ने दिए तरह-तरह के रिएक्शन
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Jaguar Attacks Black Panther: जंगल में दो ताकतवर जानवरों की भिड़ंत किसी रोमांच से कम नहीं होती, खासकर जब वो जैगुआर और ब्लैक पैंथर जैसे खतरनाक शिकारी हों। इन दोनों जानवरों की ताकत और चालाकी की चर्चा अक्सर होती है, लेकिन जब दोनों आमने-सामने आ जाएं, तो नजारा वाकई देखने लायक होता है। सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच हुई लड़ाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की दिलचस्पी और बहस दोनों को बढ़ा दिया है।
जैगुआर ने किया अचानक हमला
वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जैगुआर मौका देखकर ब्लैक पैंथर पर पीछे से हमला कर देता है। शुरू में ऐसा लगता है कि जैगुआर जीत जाएगा, लेकिन जैसे ही हमला होता है, ब्लैक पैंथर पूरी ताकत से पलटवार करता है। वह झट से पलटता है, जैगुआर से भिड़ जाता है और इस लड़ाई को बराबरी पर ले आता है। जानकारी के लिए बता दें कि ब्लैक पैंथर असल में जैगुआर की ही एक प्रजाति है, जिसमें मेलानिज्म के कारण उसकी त्वचा काली होती है। दोनों के शरीर की बनावट और शिकार की क्षमता लगभग एक जैसी ही होती है।
वीडियो वायरल, लाखों बार देखा गया
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @thebigcatsempire नाम के पेज ने पोस्ट किया है। कैप्शन में लिखा गया है, अभी भी ब्लैक और स्टैंडर्ड जैगुआर के झगड़े में उलझा हूं, ये हमेशा लड़ते क्यों हैं?" वीडियो को अब तक 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 58 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, 700 से ज्यादा यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किए हैं।
किसी को खेल लगा तो किसी को शक्ति प्रदर्शन
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी दिलचस्प रही। किसी ने इसे जानवरों के बीच खेल बताया तो किसी ने इसे ताकत की लड़ाई। एक यूजर ने लिखा कि जैगुआर खेल रहा था, लेकिन पैंथर ने इसे सीरियस ले लिया। वहीं दूसरे ने कहा, ब्लैक जैगुआर ने पलटकर पंजे निकाल दिए। कुछ ने यहां तक दावा कर दिया कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि AI जनरेटेड हो सकता है। हालांकि, इस वीडियो की वास्तविकता की पुष्टि UP News Network नहीं करता। लेकिन इतना तय है कि यह वीडियो जंगल की जंग की एक रोमांचक झलक जरूर दिखाता है।