गाजा में शांति के बाद इजरायल ने दक्षिण लेबनान में हवाई हमले किए,
हिज़बुल्लाह ठिकानों को निशाना बनाया
17 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
इजरायल-हमास के बीच हाल ही में हुआ युद्धविराम लागू होने के बाद गाजा में लोग अपने खंडहर बने घरों में लौट रहे हैं। हालांकि, इसी बीच इजरायली सेना ने दक्षिण लेबनान में हवाई हमले कर नई जंग की आशंका बढ़ा दी है। इज़राइली रक्षा बल (IDF) ने बताया कि यह हमला हिज़बुल्लाह आतंकवादी संगठन के उन ठिकानों पर किया गया, जहां आतंकी ढांचे को दोबारा बनाने के लिए इंजीनियरिंग उपकरण रखे गए थे।
सेना का बयान और हमला का विवरण IDF ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर बयान जारी कर कहा, “सेना ने उत्तरी कमान के नेतृत्व में हवाई हमले किए हैं। निशाना बनाए गए स्थानों पर हिज़बुल्लाह के पास ऐसे टूल्स रखे थे, जिनसे दक्षिण लेबनान में आतंकवादी ढांचा दोबारा बनाया जा सकता था।” सेना ने आगे कहा कि हिज़बुल्लाह लेबनानी नागरिकों को ‘मानव ढाल’ के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, और यह गतिविधि इजरायल और लेबनान के बीच हुए समझौतों का उल्लंघन है। सिडोन जिले के अल-नजरियाह गांव में हमला हुआ, जिसमें फुटेज में विशाल विस्फोट और नारंगी धुएं का गुबार देखा गया।
हवाई हमले में नुकसान अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई और दो लोग घायल हुए। हमला बुलडोजर और खुदाई करने वाली मशीनों के प्रदर्शनी स्थल पर हुआ, जहां भारी मशीनरी रखी गई थी। इजरायल का कहना है कि यह कार्रवाई देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
लेबनान की प्रतिक्रिया लेबनान के राष्ट्रपति जोसफ आउन ने हमले की कड़ी निंदा की। उनका कहना था, “दक्षिण लेबनान फिर से इज़राइली हमले का निशाना बना है। यह हमला नागरिक प्रतिष्ठानों पर किया गया, जिसे कोई भी न्यायसंगत नहीं मान सकता।” लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की कि हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई और दो लोग घायल हुए।
पिछले घटनाक्रम और तनाव इस हमले से ठीक पहले, लेबनान में 32 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जिन पर आरोप था कि उन्होंने इज़रायल को हिज़बुल्लाह से जुड़ी जानकारी दी। इज़रायल और हिज़बुल्लाह के बीच एक साल से अधिक समय से तनाव है। दोनों के बीच दो महीने तक खुला युद्ध भी चला था, जिसमें इजरायल ने हिज़बुल्लाह के कई वरिष्ठ कमांडरों को निशाना बनाकर मार गिराया था।