आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित,
भारत-पाक तनाव के कारण टूर्नामेंट रोकने का बड़ा फैसला, खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम
2 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
IPL Suspended: बीसीसीआई के करीबी सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच सुरक्षा कारणों से पहले ही रद्द कर दिया गया था। इसके बाद पूरे टूर्नामेंट को रोकने का फैसला लिया गया है। BCCI ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे जरूरी है। इसलिए टूर्नामेंट को फिलहाल रोक दिया गया है। बोर्ड ने कहा कि बाद में फैसला होगा कि टूर्नामेंट कब और कैसे दोबारा शुरू होगा।
एयर रेड अलर्ट के चलते रोका गया खेल
गुरुवार को धर्मशाला में मैच बारिश की वजह से देर से शुरू हुआ। लेकिन जब फ्लडलाइट्स बंद हो गईं तो खेल रोक दिया गया। पहले लगा कि यह तकनीकी खराबी है। लेकिन जल्द ही पता चला कि पास के पठानकोट में एयर रेड अलर्ट जारी हुआ है। इसके बाद खिलाड़ियों और अधिकारियों को सुरक्षा के तहत खतरे की जानकारी दी गई। वहीं एक खिलाड़ी ने मीडिया को बताया कि दोनों टीमों में घबराहट थी। विदेशी खिलाड़ी खास तौर पर डरे हुए थे। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा कि उनके खिलाड़ी वापस लौटने को तैयार हैं।
BCCI की मीटिंग
मैच के बाद BCCI और IPL के अधिकारियों ने हालात की समीक्षा की। IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि सरकार से निर्देश मिलने का इंतजार किया जा रहा था। लेकिन हालात बिगड़ते देख टूर्नामेंट को रोकना पड़ा। बता दें कि धर्मशाला स्टेडियम में 80% सीटें भरी थीं। लेकिन खतरे को देखते हुए सभी दर्शकों को बाहर निकाल दिया गया। बाहर जाते समय कुछ दर्शकों ने पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए। वहीं धर्मशाला जाने वाली सभी उड़ानें भी रोक दी गईं। टीम की बसों को सुरक्षित रास्तों से निकाला गया। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का मैच पहले ही अहमदाबाद शिफ्ट किया गया था।
आतंकवादी हमले के बाद तनाव
दरसअल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। ये हमले जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों पर किए गए। इसके बाद देशभर में अलर्ट बढ़ा दिया गया। पंजाब और जम्मू में एयर रेड सायरन बजाए गए। वहीं कई जिलों में ब्लैकआउट किया गया। बताया जा रहा है कि इस बीच पाकिस्तान ने भी अपनी सुपर लीग (PSL) को UAE शिफ्ट कर दिया है।