iPhone 17 Series लॉन्च: जानें कितनी है भारत में कीमत और क्या मिल रहे हैं ऑफर्स,
जिसे लेने स्टोर्स के बाहर लगी लंबी लाइनें
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
iPhone 17 Series Sale in India: Apple ने आज (19 सितंबर) से अपनी बहुप्रतीक्षित iPhone 17 Series की बिक्री शुरू कर दी है. प्री-बुकिंग के बाद अब ग्राहक नए आईफोन को हाथों में लेने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. देशभर के Apple Stores के बाहर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें देखी गईं. हर साल की तरह इस बार भी आईफोन का क्रेज लोगों के बीच साफ नजर आ रहा है. कंपनी ने इस बार सीरीज में चार नए मॉडल लॉन्च किए हैं। iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max.
नई सीरीज को लेकर उत्साह ग्राहकों का कहना है कि आईफोन सिर्फ एक फोन नहीं, बल्कि स्टेटस सिंबल भी है. इसी वजह से लोग घंटों लाइन में लगकर भी इसे खरीदने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर भी Apple Stores से तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
iPhone 17 Series पर ऑफर्स Apple की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अगर ग्राहक American Express, Axis Bank या ICICI Bank के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5,000 रुपये तक की बचत होगी. कंपनी का दावा है कि यह ऑफर सीमित समय तक उपलब्ध रहेगा.