इन्वेस्ट यूपी सिंगापुर में निवेशकों को आमंत्रित,
जापान व दक्षिण कोरिया भी होंगे अगले पड़ाव
8 days ago Written By: Aniket Prajapati
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पहले उत्तर प्रदेश सरकार नए निवेशकों को प्रदेश में लाने में तेजी से जुट गई है। इन्वेस्ट यूपी का एक प्रतिनिधिमंडल इस समय सिंगापुर में मौजूद है और वहां के उद्योग और निवेश प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने आईटी–इलेक्ट्रॉनिक्स, जीसीसी और फाइनेंशियल सेक्टर में निवेश के अवसरों पर चर्चा की और सिंगापुर के निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया। इन्वेस्ट यूपी जल्द ही यह निवेश यात्रा जापान और दक्षिण कोरिया तक भी बढ़ाने की योजना बना रहा है, ताकि सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन और आईटी–इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे रणनीतिक सेक्टरों में निवेश आकर्षित किया जा सके।
सिंगापुर दौरों में क्या हुआ
राज्य सरकार के प्रतिनिधियों ने सिंगापुर में विभिन्न कंपनियों और निवेश फंडों के साथ बैठक की जिसमें यूपी के औद्योगिक अवसर और नीतिगत लाभ बताए गए। प्रतिनिधिमंडल ने निवेशकों को प्रदेश में मौजूद सूचकांक, उपलब्ध जमीन और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। मुलाकातों के दौरान कई कंपनियों ने रुचि दिखाई, जिससे आगे के चरणों में औपचारिक बातचीत और निवेश प्रस्ताव संभावित लगते हैं।
बायबैक पॉलिसी से खाली पड़े प्लॉट भरने की तैयारी
नए निवेशकों के लिए सरकार बायबैक पॉलिसी लाने जा रही है। इसका ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। नीति के अनुसार इंडस्ट्री विभाग मौजूदा आवंटित निवेशकों से खाली पड़े औद्योगिक प्लॉट खरीदकर नए निवेशकों को देगा। राजकीय सर्वे से पता चला है कि औद्योगिक क्षेत्र के लगभग 25 प्रतिशत से अधिक प्लॉट खाली पड़े हैं, जिन्हें भरने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
सेमीकंडक्टर व ग्रीन हाइड्रोजन पर फोकस
यूपी के अधिकारी विशेष रूप से सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन और आईटी–इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर पर ध्यान दे रहे हैं। जापान व दक्षिण कोरिया के उड़ान में इन सेक्टर्स की कंपनियों ने पहले से ही रुचि दिखाई है। जापान ग्रीन हाइड्रोजन में अग्रणी है और यूपी में दो नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने की तैयारी है ताकि रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा मिले। साथ ही निवेशकों को सुलभ लैंडबैक और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकल्प भी देने का प्रावधान बनाया जा रहा है। इन पहलों से राज्य में रोजगार, तकनीकी क्षमता और औद्योगिक गतिविधि बढ़ाने की उम्मीद है। इन्वेस्ट यूपी का मानना है कि सिंगापुर, जापान और कोरिया दौरे से आने वाले महीनों में ठोस निवेश प्रस्ताव मिलेंगे और प्रदेश की आर्थिक तस्वीर मजबूत होगी।