MP में पैदा होते ही रिकॉर्ड तोड़ गई बच्ची, 5.4 Kg वजन देख डॉक्टर भी रह गए दंग,
मां का वजन भी 90 किलो
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित पीसी सेठी सरकारी अस्पताल में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां 24 वर्षीय महिला ने प्रदेश की अब तक की सबसे वजनी नवजात बच्ची को जन्म दिया है। इस बच्ची का वजन जन्म के समय 5.430 किलोग्राम, यानी लगभग साढ़े 5 किलो रहा। यह राज्य के सरकारी अस्पतालों में दर्ज अब तक का सबसे ज्यादा वजन वाला नवजात है। इससे पहले 2021 में मंडला जिले के एक सरकारी अस्पताल में 5.1 किलो वजन के बच्चे का जन्म हुआ था, लेकिन इंदौर की इस बच्ची ने वह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
मां की स्थिति थी जटिल किया गया सिजेरियन ऑपरेशन
बच्ची की मां रीता, जिनकी उम्र 24 साल है और वजन करीब 90 किलो है, हाई ब्लड प्रेशर जैसी जटिलताओं से जूझ रही थीं। डॉक्टरों ने सामान्य प्रसव को जोखिम भरा मानते हुए सिजेरियन डिलीवरी का निर्णय लिया। ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली डॉक्टर कोमल विजयवर्गीय ने बताया कि यह एक बेहद संवेदनशील और हाई रिस्क केस था। पूरी टीम ने बड़ी सतर्कता से काम किया और मां-बच्ची दोनों को सुरक्षित रखा।
अस्पताल में लगातार निगरानी में हैं मां और बच्ची
फिलहाल, मां और नवजात दोनों की हालत स्थिर है। अस्पताल की मेडिकल टीम दोनों की पल्स, ब्लड प्रेशर और अन्य सभी जरूरी संकेतों पर लगातार नजर बनाए हुए है। डॉक्टर विजयवर्गीय ने कहा कि यदि सब कुछ सामान्य रहा, तो कुछ ही दिनों में मां और बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
देशभर में दुर्लभ है ऐसा मामला
इतने अधिक वजन के नवजात का जन्म होना बेहद दुर्लभ माना जाता है। यह सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक चौंकाने वाला और अनोखा मामला है। डॉक्टरों का कहना है कि यह केस मेडिकल साइंस में अध्ययन का विषय बन सकता है। परिवार ने बच्ची के जन्म पर खुशी जताई है और डॉक्टरों की पूरी टीम का आभार प्रकट किया है।