देशभर में यात्रियों की फजीहत… इंडिगो ने अचानक रद्द की 300+ फ्लाइट्स,
जानें क्या है वजह
8 days ago Written By: संदीप शुक्ला
IndiGo News: देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन इंडिगो रविवार को बड़े ऑपरेशनल संकट से जूझती नजर आई, जब पूरे देश में इसकी 300 से ज्यादा उड़ानें अचानक रद्द करनी पड़ीं। दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई से लेकर जयपुर और भोपाल तक हजारों यात्री घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एयरलाइन की बदइंतजामी की शिकायतें कीं। सबसे ज्यादा असर बेंगलुरु और हैदराबाद एयरपोर्ट पर दिखा, जहां कुल 265 उड़ानें प्रभावित हुईं। इस घटना ने एयरलाइन के संचालन प्रक्रिया और तैयारियों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
देशभर में उड़ानें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी इंडिगो को रविवार को एक साथ बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। एयरलाइन की ओर से दावा किया गया कि ऑपरेशनल कारणों की वजह से यह कदम उठाना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानें प्रभावित हुईं, जिनमें ग्वालियर और चेन्नई की उड़ानें प्रमुख रहीं। लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की 5 उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा और कई लोगों की कनेक्टिंग उड़ानें भी छूट गईं।
बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण भारत के तीन बड़े एयरपोर्ट इस रद्दीकरण का सबसे बड़ा केंद्र बने।
बेंगलुरु में 150 उड़ानें रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी बढ़ गई।
हैदराबाद एयरपोर्ट पर 115 उड़ानें रद्द की गईं, जिससे एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखी गई।
चेन्नई में 38 उड़ानें रद्द हुईं, जिससे सुबह से ही यात्रियों की कतारें लंबी होती गईं।
वहीं मुंबई, जयपुर और भोपाल में भी इंडिगो की कई उड़ानें रद्द हुईं, जिससे यात्रियों के सफर की योजनाएं बिगड़ गईं।
यात्रा कार्यक्रम प्रभावित, सोशल मीडिया पर बरसे लोग उड़ानें रद्द होने से यात्रियों के यात्रा कार्यक्रम बुरी तरह प्रभावित हुए। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इंडिगो की खराब प्लानिंग पर सवाल उठाए। लोगों ने दावा किया कि एयरलाइन समय पर जानकारी देने में भी विफल रही, जिससे परेशानी और बढ़ गई।
एयरलाइन पर उठे सवाल एक ही दिन में 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द होने से इंडिगो की ऑपरेशनल क्षमता और प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यात्रियों की मांग है कि एयरलाइन इस संकट की असली वजह बताए और ऐसी स्थिति दोबारा न हो इसके लिए ठोस कदम उठाए।