वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट के लिए 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी,
गिल कैप्टन, जडेजा को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Indian Test Squad vs West Indies: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार, 25 सितंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। इस बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। कुल 15 खिलाड़ियों को इस टेस्ट टीम में जगह दी गई है। इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब भारतीय टीम नई ऊर्जा के साथ कैरेबियाई धरती पर चुनौती के लिए तैयार है।
गिल के नेतृत्व में 15 खिलाड़ियों की टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टीम में शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश रेड्डी और एन जगदीसन शामिल हैं। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन देखने को मिला है।
करुण नायर को क्यों बाहर किया गया इंग्लैंड सीरीज में वापसी करने वाले करुण नायर को इस बार टीम से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में केवल एक अर्धशतक बनाया था। शुरुआत तो ठीक रही लेकिन वे अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे। सिलेक्टर्स का मानना है कि नायर को और मेहनत करनी होगी ताकि वे अपनी जगह मजबूत बना सकें।
अभिमन्यु ईश्वरन पर सिलेक्टर्स का फैसला अभिमन्यु ईश्वरन को भी इस बार टीम में शामिल नहीं किया गया। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे पर तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में चुना गया था। लेकिन चूंकि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया, इसलिए तीसरे ओपनर की अब जरूरत नहीं समझी गई। यही कारण है कि ईश्वरन को वेस्टइंडीज दौरे की टीम में जगह नहीं मिली।
बुमराह की वापसी से गेंदबाजी को मजबूती
टीम में जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देगी। उनके साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। वहीं स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं। यह संयोजन वेस्टइंडीज की पिचों पर भारत को बढ़त दिलाने में मदद कर सकता है।