क्या तुम ठीक हो…बडी,
ये कहकर भारतीय मूल के शख्स को अमेरिका में सिर पर मार दी गई गोली
22 days ago Written By: Ashwani Tiwari
अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों पर लगातार हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला पिट्सबर्ग (Pittsburgh) का है, जहां भारतीय मूल के राकेश इहागबन नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राकेश रॉबिंसन टाउनशिप स्थित पिट्सबर्ग मोटल के मैनेजर थे। पुलिस के अनुसार, जब वह मोटल के बाहर किसी विवाद की जांच करने पहुंचे, तभी आरोपी ने उन पर गोली चला दी। यह पूरी घटना मोटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
आरोपी ने महिला पर भी चलाई थी गोली स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, 37 वर्षीय स्टेनली यूजीन वेस्ट नामक व्यक्ति ने राकेश को गोली मारी। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले दो हफ्तों से अपनी महिला साथी और एक बच्चे के साथ मोटल में रह रहा था। गोलीबारी से पहले उसने अपनी साथी महिला पर भी मोटल की पार्किंग में गोली चलाई। गोली महिला की गर्दन में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। किसी तरह उसने अपनी कार चलाकर पास के एक ऑटो सर्विस सेंटर तक पहुंचकर मदद मांगी। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कार में मौजूद बच्चा सुरक्षित है।
राकेश को सिर में मारी गोली, मौके पर मौत घटना के दौरान जैसे ही राकेश मोटल के बाहर पहुंचे, आरोपी वेस्ट उनके सामने आ गया। पुलिस के अनुसार, उसने राकेश से पूछा, क्या तुम ठीक हो, बडी और तुरंत बाद सिर पर गोली मार दी। राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हमलावर पर अब आपराधिक हत्या, हत्या के प्रयास और लापरवाही से किसी की जान खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी गोलीबारी के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने उसे पिट्सबर्ग के ईस्ट हिल्स इलाके में ट्रैक किया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर भी गोली चलाई, जिससे एक डिटेक्टिव घायल हो गया। मुठभेड़ में आरोपी स्टेनली वेस्ट को भी गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।