आतंकियों का ह्यूमन जीपीएस समंदर चाचा ढेर,
भारत में 100 से ज्यादा घुसपैठियों को करा चुका था प्रवेश
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों ने मोस्ट वांटेड आतंकवादी बागू खान उर्फ समंदर चाचा को मार गिराया। समंदर चाचा हिजबुल का कमांडर था और लंबे समय से उत्तरी कश्मीर में आतंकवाद के मामलों में सक्रिय था। उसके साथ एक अन्य पाकिस्तानी घुसपैठिया भी मारा गया, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। यह एनकाउंटर आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सुरक्षा बलों की मेहनत और रणनीति की कामयाबी को दर्शाता है।
समंदर चाचा की आतंकवादी भूमिका
सूत्रों के मुताबिक, बागू खान 1995 से पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में सक्रिय था और वह उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर के कई इलाकों में 100 से ज्यादा आतंकियों को घुसपैठ कराने में शामिल रहा। अधिकांश मामलों में उसकी कोशिश सफल रही। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि वह इलाके के दुर्गम मार्गों और गुप्त रास्तों की अच्छी जानकारी रखता था। आतंकियों के बीच उसे 'ह्यूमन जीपीएस' के नाम से जाना जाता था। हिजबुल का कमांडर होने के बावजूद वह गुरेज और आसपास के क्षेत्रों में अन्य आतंकवादी समूहों को भी मदद करता था।
एनकाउंटर की घटना
28 अगस्त की रात, जब समंदर चाचा नौशेरा नार इलाके से एक और घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, तभी भारतीय सुरक्षा बलों ने उसे घेर लिया। मुठभेड़ में समंदर चाचा और उसके साथ मौजूद एक अन्य आतंकी मारे गए। अगले दिन यानी 29 अगस्त की सुबह तक इलाके में तलाशी और सुरक्षा अभियान जारी रहा।
हिट लिस्ट और दस्तावेज
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गुरेज में मारे गए दोनों आतंकियों के पास से कुछ दस्तावेज बरामद हुए। इन दस्तावेजों से पता चला कि बागू खान PoK के मुजफ्फराबाद का रहने वाला था और भारतीय सुरक्षा बलों की हिट लिस्ट में शामिल था। जबकि दूसरे घुसपैठिए की पहचान अभी नहीं हो पाई है।