टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह कितनी मुश्किल,
लगातार दो हार के बाद जानें पूरा समीकरण
15 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Womens World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत का आगाज शानदार रहा था। टीम इंडिया ने शुरुआत के दो मैचों में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखाया। लेकिन इसके बाद अचानक टीम की लय बिगड़ गई। भारत को लगातार दो मैचों में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस बैक टू बैक हार के बाद अब सवाल उठ रहा है कि आखिर टीम इंडिया सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी? क्योंकि अब हर मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला होगा।
टॉप 4 टीमें पहुंचेंगी सेमीफाइनल में महिला वर्ल्ड कप में कुल 8 टीमें खेल रही हैं। इनमें से टॉप 4 टीमें ही सेमीफाइनल का टिकट हासिल करेंगी। इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टॉप दो पोजिशन पर मजबूती से बनी हुई हैं। वहीं भारतीय टीम को अब आखिरी चार टीमों में अपनी जगह बनाए रखने के लिए बाकी के सभी मैच जीतने होंगे। लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया के सामने अब दबाव और भी बढ़ गया है।
हार के बाद भी भारत पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर हालांकि राहत की बात यह है कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से हारने के बावजूद भारत की स्थिति पॉइंट्स टेबल पर ज्यादा नहीं बदली है। टीम इंडिया अभी भी नंबर 3 पोजिशन पर कायम है। इसका मुख्य कारण उसका बेहतर नेट रन रेट (0.682) है। लेकिन आगे सिर्फ रनरेट के भरोसे टीम को नहीं रहना होगा, बल्कि मैदान पर जीत हासिल करना ही असली कुंजी साबित होगी।
सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा समीकरण अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपने अगले तीन मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे।
19 अक्टूबर को इंग्लैंड से
23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से
25 अक्टूबर को बांग्लादेश से
अगर भारत ये तीनों मैच जीतता है, तो उसके 10 अंक हो जाएंगे और टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। लेकिन अगर टीम इन तीन में से दो मैच हार जाती है, तो उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा। वहीं अगर भारत सिर्फ दो मैच जीतता है, तो उम्मीदें तो रहेंगी, लेकिन सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी। उस स्थिति में टीम को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना पड़ेगा