भारत ने 9वीं बार जीता एशिया कप,
अमिताभ बच्चन ने पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को मजेदार अंदाज़ में किया ट्रोल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
India Wins Asia Cup: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया और इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया ने बाजी मार ली। 41 साल के एशिया कप इतिहास में भारत ने नौवीं बार खिताब अपने नाम किया। इस जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी, वहीं बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन भी लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा अमिताभ बच्चन के ट्वीट की हो रही है, जिन्होंने जीत की खुशी के साथ शोएब अख्तर को ट्रोल भी कर दिया।
अमिताभ बच्चन का शोएब अख्तर पर तंज
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का नाम लेते समय गलती से अभिषेक बच्चन कह दिया था। उस पर अभिषेक बच्चन ने भी मजेदार जवाब दिया था। अब भारत की जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया जीत गए, अभिषेक बच्चन ने बढ़िया खेला. उधर जबान लड़खड़ाई और इधर बिना बैटिंग-बॉलिंग-फील्डिंग किए लड़खड़ा दिया दुश्मन को. जय हिंद, जय भारत, जय मां दुर्गा। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने भी खूब मजे लिए।
अनुपम खेर, सिद्धार्थ और रणवीर का उत्साह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी भारत की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे भारत माता की जय के नारे लगाते हुए टीम इंडिया को चीयर करते दिखे। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा व्हाट अ मैच भारत ने धैर्य, पराक्रम और दिल से खेला. अनबीटेन चैंपियन. आपने हमें गर्व से भर दिया। वहीं रणवीर सिंह ने तिलक वर्मा की शानदार पारी को याद करते हुए लिखा इट्स तिलक्स मोमेंट, लेट्स गो।
कैसे जीता भारत ने फाइनल फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और शुरुआत में तेज रन बनाए। लेकिन उसके बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 40 रन के अंदर 9 विकेट गंवा बैठी। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जवाब में भारत ने शुरुआत में थोड़ी मुश्किल झेली, लेकिन तिलक वर्मा और शिवम दुबे की पारी ने टीम को जीत दिला दी। इस तरह भारत ने पाकिस्तान को आसानी से मात देकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया।