शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने किया वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप,
गंभीर के बर्थडे पर टीम इंडिया का शानदार तोहफा
14 days ago Written By: Ashwani Tiwari
IND vs WI: भारत ने दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया है। यह जीत कई मायनों में खास रही। पहले अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 140 रन से जीत दर्ज की थी, और अब दिल्ली में टीम इंडिया ने अपने शानदार प्रदर्शन से सीरीज पर कब्जा जमाया। इस जीत के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखा और साथ ही कोच गौतम गंभीर को उनके जन्मदिन पर यादगार तोहफा भी दिया।
गंभीर के जन्मदिन पर टीम इंडिया का गिफ्ट दिल्ली टेस्ट की जीत टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं रही। गंभीर ने 14 अक्टूबर 2025 को अपना 43वां जन्मदिन मनाया, और उसी दिन भारत ने वेस्टइंडीज को शिकस्त देकर सीरीज जीत ली। बतौर कोच यह उनके लिए खास पल रहा क्योंकि यह शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत भी है।
भारत की मजबूत शुरुआत ने रखी जीत की नींव भारत ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की। यशस्वी जायसवाल ने शानदार 175 रन ठोके जबकि कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद शतक जड़ा। वेस्टइंडीज की टीम जवाब में पहली पारी में सिर्फ 248 रन पर सिमट गई, जिसके बाद भारत ने उन्हें फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया।
वेस्टइंडीज की वापसी और भारत की जीत दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने जॉन कैंपबेल और शे होप के शतकों की मदद से 390 रन बनाए और भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारत ने यह लक्ष्य 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। रन चेज में केएल राहुल 108 गेंदों में 58 रन बनाकर नाबाद रहे।
कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे सफल रहे। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटके और पूरे मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 4-4 जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए।
378 दिन बाद टेस्ट सीरीज जीत इस जीत के साथ भारत ने 378 दिन बाद कोई टेस्ट सीरीज जीती है। पिछली बार भारत ने 1 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी। शुभमन गिल की कप्तानी में यह टीम इंडिया की पहली बड़ी सफलता रही, जिसने भारत को फिर से टेस्ट क्रिकेट में मजबूती दिलाई।