यशस्वी जायसवाल की पहली ODI सेंचुरी से भारत की बड़ी जीत,
साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा
8 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Yashasvi Jaiswal: विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। मैच की सबसे बड़ी हाइलाइट रही 23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल की करियर की पहली वनडे सेंचुरी। इससे पहले दो मैचों में जल्दी आउट होने वाले यशस्वी ने इस मुकाबले में नाबाद 116 रन की पारी खेलकर सभी को प्रभावित किया। उनके साथ ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा ने 75 रन और विराट कोहली ने नाबाद 65 रन बनाकर जीत को आसान बना दिया।
271 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शानदार शुरुआत 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बेहद संतुलित और समझदारी भरी शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने शुरुआत में टाइम लेकर खेला और फिर तेज रफ्तार से रन जुटाने शुरू किए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की। रोहित ने 73 गेंदों में 75 रन बनाकर आउट होने से पहले टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। यह रोहित का इस सीरीज का दूसरा अर्धशतक था।
यशस्वी की पहली ODI सेंचुरी, विराट का नाबाद अर्धशतक रोहित के आउट होने के बाद यशस्वी ने अपने शॉट्स जारी रखे और 111 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरी ओर, विराट कोहली ने भी 45 गेंदों में 65 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। यशस्वी ने 121 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 116 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से केवल केशव महाराज को एक ही विकेट मिला।
डिकॉक का शतक, लेकिन टीम लड़खड़ा गई टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में रेयान रिकल्टन बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कप्तान टेंबा बावुमा और क्विंटन डिकॉक ने पारी संभाली और दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। बावुमा 48 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने मिलकर अफ्रीकी बल्लेबाजों को लगातार झटके दिए। डिकॉक ने 89 गेंदों में 106 रन की शतकीय पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। भारत के खिलाफ यह उनका सातवां वनडे शतक था। अंत में अफ्रीकी टीम 270 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।