दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका की बड़ी जीत,
भारत 51 रनों से हारा
3 days ago
Written By: Aniket Prajapati
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच अफ्रीकी टीम के नाम रहा। इस मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके सामने भारतीय टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। भारत की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.1 ओवर में सिर्फ 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ अफ्रीका ने तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में 1–1 की बराबरी कर ली है। अब तीसरा मैच निर्णायक होगा।
अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी कर बनाए 213 रन
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही तेज रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन रनगति कभी धीमी नहीं हुई। पूरे 20 ओवर में अफ्रीका ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 213 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जो बाद में मैच जीतने में निर्णायक साबित हुआ।
भारत की खराब शुरुआत और बल्लेबाजों की पूरी तरह नाकामी
भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और जितेश शर्मा भी रन नहीं बना पाए। भारतीय बल्लेबाज अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने टिक ही नहीं सके। तिलक वर्मा ने जरूर शानदार बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें दो चौके और पाँच छक्के शामिल थे। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और टीम बड़े लक्ष्य के सामने बिखरती चली गई।
पहली बार भारत ने टी20 में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों को दिए
इस मैच का एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना। टी20 इंटरनेशनल में पहली बार ऐसा हुआ कि भारत के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। इससे पहले भारत ने किसी टी20I मैच में 9 विकेट तेज गेंदबाजों को दिए थे — 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ।
बार्टमैन बने हीरो, 14 दिसंबर को होगा निर्णायक मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने जीत में बड़ी भूमिका निभाई। ओटनेल बार्टमैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 4 विकेट लिए। लुंगी एनगिडी, मार्को यानसन और लुथो सिपामला ने भी दो-दो विकेट झटके।इस जीत से अफ्रीका ने सीरीज को बराबर कर दिया है। अब तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा, जो सीरीज का विजेता तय करेगा।