15 दिन पहले खिंचवाईं तस्वीरें, अब ड्रामा,
AAP ने टीम इंडिया के फैसले को बताया प्रोपेगेंडा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
रविवार को एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपनी जीत दर्ज की। मैच रोमांचक था, लेकिन इस बार चर्चा का केंद्र खेल नहीं बल्कि मैच के बाद का ड्रामा बन गया। भारतीय टीम ने Asian Cricket Council (ACC) के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया। नकवी हाल ही में भारत विरोधी पोस्ट कर चुके थे, जिससे टीम इंडिया ने यह कदम उठाया। इस विवाद ने सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में भी तहलका मचा दिया।
नकवी का विवादित पोस्ट मोहसिन नकवी पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी हैं और हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें भारत का मजाक उड़ाने का प्रयास किया गया था। पोस्ट में फाइटर जेट गिराने का इशारा भी किया गया था। इसी वजह से भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार किया।
राजनीतिक बवाल और प्रतिक्रियाएं भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने नकवी और पाकिस्तान को उनकी जगह दिखा दी। वहीं आम आदमी पार्टी ने इसे प्रोपेगेंडा करार दिया। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 15 दिन पहले खिलाड़ी नकवी के साथ हाथ मिला चुके थे और तस्वीरें भी खिंची थीं।
सोशल मीडिया पर बहस सोशल मीडिया पर लोग दो खेमों में बंट गए। कुछ टीम इंडिया के फैसले का समर्थन कर रहे हैं और खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ड्रामे की कोई जरूरत नहीं थी।
BCCI का बयान BCCI ने कहा कि वह ICC में शिकायत दर्ज कराएगा। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और नकवी ट्रॉफी व पदक लेकर चले गए, जबकि भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इंकार किया था। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ट्रॉफी और पदक जल्द ही भारत को लौटाए जाएंगे और BCCI नवंबर में ICC सम्मेलन में इसका विरोध करेगा।