रेल लॉन्चर से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल टेस्ट,
भारत बना दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
India Test-fires Agni-Prime Missile From Rail-based Launcher System: भारत ने रक्षा क्षमताओं में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। गुरुवार को भारत ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह पहली बार है जब किसी मिसाइल को रेल नेटवर्क से दागा गया है। 2000 किलोमीटर तक मार करने वाली यह इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है। इस सफलता के साथ भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिनके पास रेल से कैनिस्टराइज्ड मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता है। यह उपलब्धि न केवल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को नई ऊंचाई देती है।
पहली बार रेल नेटवर्क से मिसाइल लॉन्च इस परीक्षण को खासतौर पर डिजाइन किए गए रेल-बेस्ड मोबाइल लॉन्चर से अंजाम दिया गया। यह लॉन्चर बिना किसी पूर्व शर्त के देश के रेल नेटवर्क पर कहीं भी मूवमेंट कर सकता है। इससे मिसाइल को लॉन्च करने में समय कम लगता है और दुश्मन की नजरों से बचाव भी आसान हो जाता है। डीआरडीओ, स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड और सशस्त्र बलों की टीम ने मिलकर इस परीक्षण को सफल बनाया। हालांकि परीक्षण का सटीक स्थान सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन यह साफ है कि इसका मुख्य उद्देश्य युद्धकाल में मिसाइल की सरवाइवेबिलिटी बढ़ाना है।
अग्नि-प्राइम मिसाइल की खूबियां अग्नि-प्राइम मिसाइल अगली पीढ़ी की मिसाइल है, जो 2000 किलोमीटर तक सटीक निशाना साध सकती है। इसमें कैनिस्टराइज्ड कॉन्फिगरेशन, तेज ऑपरेशनल रेडीनेस और हाई एक्यूरेसी जैसी सुविधाएं हैं। यह मिसाइल पुरानी अग्नि-1 और अग्नि-2 को रिप्लेस करने के लिए बनाई गई है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे लंबे समय तक स्टोर करके तुरंत लॉन्च किया जा सकता है। रोड-मोबाइल, सबमरीन-लॉन्च और साइलो-बेस्ड सिस्टम्स के साथ यह नई तकनीक भारत की मिसाइल क्षमता को और मजबूत करती है।
दुश्मनों के लिए खतरे की घंटी विशेषज्ञों का मानना है कि रेल-बेस्ड लॉन्च से न्यूक्लियर डिटरेंस को नई मजबूती मिलेगी। विशाल रेल नेटवर्क का फायदा उठाकर मिसाइल को तेजी से तैनात किया जा सकता है, जिससे रणनीतिक सरप्राइज एलिमेंट जुड़ जाता है। यह कदम पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसियों के लिए बड़ा संदेश माना जा रहा है। साथ ही, यह पूरी तरह स्वदेशी प्रणाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत विजन का भी प्रतीक है।
रक्षा मंत्री की प्रतिक्रिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, भारत ने इंटरमीडिएट रेंज अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल लॉन्च रेल-बेस्ड मोबाइल लॉन्चर से किया है। यह मिसाइल 2000 किमी तक की रेंज कवर करती है और एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। उन्होंने डीआरडीओ, एसएफसी और सशस्त्र बलों को बधाई दी और इसे आत्मनिर्भर रक्षा प्रणाली की दिशा में बड़ा कदम बताया।