ICC के सामने कटघरे में रऊफ-फरहान, भारत को चिढ़ाना पड़ा भारी,
जानें पूरी बात
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
BCCI Complaints Against Pakistan Cricketer: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मुकाबले में मैदान से बाहर भी बवाल खड़ा हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों—हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में शिकायत दर्ज कराई है। इन दोनों पर आरोप है कि मैच के दौरान उन्होंने आपत्तिजनक इशारे किए। इस शिकायत को लेकर अब मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी जवाबी कदम उठाते हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है।
कब और कैसे दर्ज हुई शिकायत मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने 24 सितंबर को ICC को ईमेल भेजकर यह शिकायत दर्ज कराई थी। अब ICC की अनुशासन समिति इस मामले पर सुनवाई कर सकती है। यदि हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान लिखित रूप में आरोपों से इनकार करते हैं, तो उन्हें ICC के एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ सकता है।
PCB ने भी की शिकायत इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। PCB का आरोप है कि सूर्यकुमार ने मैच के दौरान ऐसा बर्ताव किया जो खेल भावना के खिलाफ था। हालांकि इस पर कार्रवाई तभी संभव है जब यह साबित हो कि शिकायत घटना के सात दिनों के भीतर दर्ज कराई गई थी।
क्या हुआ था मैदान पर 21 सितंबर को हुए मैच में हारिस रऊफ बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। उस दौरान भारतीय फैन्स ने उन्हें चिढ़ाने के लिए ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाए। इससे नाराज होकर रऊफ ने हवा में प्लेन उड़ाने और बम फूटने जैसा इशारा किया। इतना ही नहीं, उन्होंने उंगलियों से ‘6-0’ का साइन बनाकर भी दिखाया। कई लोगों ने इसे पाकिस्तान के उस दावे से जोड़कर देखा, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने भारत के सात राफेल जेट गिराए थे, हालांकि इसका कोई सबूत कभी नहीं मिला। इसी मैच में साहिबजादा फरहान ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद भारतीय डगआउट की ओर देखते हुए हवा में तीन बार बंदूक चलाने का जेस्चर किया।
आगे क्या होगा ICC अब इन दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों से सफाई मांग सकता है। यदि वे अपनी हरकतों का सही कारण नहीं बता पाए तो उन पर आचार संहिता के तहत प्रतिबंध लग सकता है। दूसरी ओर, PCB की शिकायत पर भी ICC की तकनीकी टीम फैसला करेगी कि कार्रवाई की जाए या नहीं। कुल मिलाकर यह विवाद भारत-पाक क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता को मैदान से बाहर भी और ज्यादा गरमा रहा है।