PAK के F-16 और JF-17… एयरफोर्स चीफ ने गिनाए तबाह जेट्स के नाम,
बोले- उन्हें अपनी कहानियां गढ़ने दो
25 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Air Chief Marshal AP Singh: इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उसके 8 से 10 फाइटर जेट्स को मार गिराया था। यह खुलासा खुद एयरफोर्स चीफ, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने किया। 93वें एयरफोर्स डे से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर चीफ ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान एयरफोर्स के अमेरिकन मेड F-16 और चीन में बने JF-17 जेट्स को तबाह किया गया। एयर चीफ ने कहा कि पाकिस्तान अपनी जनता को गुमराह करने के लिए मनगढ़ंत कहानियां सुना रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि उसकी हवाई ताकत को बड़ा नुकसान हुआ है।
हाई-टेक जेट्स बने भारत की ताकत के शिकार एयरफोर्स चीफ के खुलासे से पहले यह सवाल बार-बार उठ रहा था कि भारत ने पाकिस्तान के कौन से जेट गिराए थे। ऑपरेशन के दौरान जब एयर मार्शल एके भारती से यह सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराकर कहा था कि जो भी जेट गिरे, वे हाईटेक थे। अब साफ हो गया है कि भारत ने पाकिस्तान के F-16 और JF-17 जैसे आधुनिक फाइटर जेट्स को निशाना बनाया था।
आसमान से लेकर जमीन तक पाकिस्तान को झटका एयर चीफ के अनुसार संघर्ष के दौरान भारत ने 4-5 पाकिस्तानी फाइटर जेट्स और एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट को मार गिराया। इसके अलावा 4-5 जेट्स उनके एयरबेस पर खड़े-खड़े ही तबाह कर दिए गए। ये सभी F-16 जेट्स थे, जो मेंटेनेंस में थे। भारत की एयर स्ट्राइक ने पाकिस्तान के रडार सिस्टम, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, रनवे और हैंगर्स को भी भारी नुकसान पहुंचाया।
कई सैन्य ठिकाने भी हुए तबाह ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की जमीन पर भी कई ठिकाने तबाह हुए। इसमें चार रडार सेंटर, दो कमांड और कंट्रोल सेंटर, दो रनवे, तीन हैंगर और एक सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल (SAM) सिस्टम शामिल था। माना जा रहा है कि 10 मई को हुई इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को भारत से युद्धविराम की गुहार लगानी पड़ी थी।
भारत ने दिखाई ताकत, पाकिस्तान ने मांगा सीजफायर एयर चीफ मार्शल ने बताया कि जब भारत ने पाकिस्तान के 11 सैन्य एयरबेस को निशाना बनाया, उसके बाद पाकिस्तान के DGMO को भारत के DGMO से संपर्क करना पड़ा और सीजफायर की मांग की। यह भारत की वायु शक्ति और सटीक रणनीति की बड़ी जीत मानी जा रही है।