अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया ने दिखाया दबदबा, 31 साल पुराना रिकॉर्ड कायम,
वेस्टइंडीज को तीन दिन में ही समेटा
24 days ago Written By: Ashwani Tiwari
IND vs WI: टीम इंडिया ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से करारी शिकस्त दी। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में महज 146 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसमें रविंद्र जडेजा ने चार विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की। मैच की शुरूआत से लेकर अंत तक टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
मैच में क्या हुआ मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, लेकिन यह रणनीति सफल नहीं रही। टीम 44.1 ओवर में केवल 162 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के तेज गेंदबाज सिराज ने पहले ही 11 रन पर टीम को पहला झटका दिया। चंद्रपॉल बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि जॉन केम्पबेल 8 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर लौट गए। एलिक एथनाज और ब्रैंडन किंग भी ज्यादा रन नहीं बना सके। कप्तान रोस्टन चेज 24 रन पर आउट हुए। शाई होप ने 26 और जस्टिन ग्रीव्स ने 32 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचाया। भारत के लिए सिराज ने चार, बुमराह ने तीन, कुलदीप यादव ने दो और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया।
भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन भारत की दूसरी पारी में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने 125, रविंद्र जडेजा ने नाबाद 104 और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 100 रन की शानदार पारी खेली। टीम ने पांच विकेट पर 448 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। केएल राहुल ने घरेलू मैदान पर नौ साल के सूखे को खत्म करते हुए अपना दूसरा और करियर का 11वां टेस्ट शतक जड़ा।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी वेस्टइंडीज को पारी की हार टालने के लिए 286 रन बनाने थे, लेकिन टीम 45.1 ओवर में महज 146 रन पर ऑलआउट हो गई। रविंद्र जडेजा ने चार विकेट लिए और भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की।