भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की,
विराट कोहली और कुलदीप यादव ने धमाल मचाया
8 days ago Written By: Aniket Prajapati
एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया की इस जीत में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने महत्वपूर्ण पारियाँ खेलीं। वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लेकर विपक्षी टीम को संभलने का मौका नहीं दिया। मैच में विराट कोहली की फील्डिंग और उनकी मस्ती भी दर्शकों को देखने को मिली।
विराट कोहली और कुलदीप यादव का फील्ड डांस
तीसरे वनडे में कुलदीप यादव ने कॉर्बिन बॉश को आउट किया। इसके बाद विराट कोहली उनके पास आए और उनका हाथ पकड़कर डांस करने लगे। दोनों के इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। विराट की यह मस्ती मैदान पर टीम की ऊर्जा को दिखाती है और खिलाड़ियों में उत्साह बनाए रखती है।
कुलदीप यादव ने रचा इतिहास
कुलदीप यादव ने इस मैच में 10 ओवर में केवल 41 रन देकर 4 विकेट लिए और इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने वनडे फॉर्मेट में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक '4 विकेट हॉल' करने वाले भारतीय गेंदबाजों में अपना नाम दर्ज करा लिया। यह कुलदीप का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवां '4 विकेट हॉल' था। उन्होंने अब तक 11 बार वनडे में 4 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। इस सूची में उनसे आगे मोहम्मद शमी (16 बार) और अजीत अगरकर (12 बार) हैं। कुलदीप यादव का यह रिकॉर्ड जहीर खान और शमी के कुछ रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ने जैसा है।