ऑपरेशन सिंदूर के बाद डोभाल की चेतावनी,
पाकिस्तान ने कुछ किया, तो भारत देगा करारा जवाब
2 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Operation Sindoor: भारत ने बुधवार सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमला किया। इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इसके कुछ घंटे बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने कई देशों से बातचीत की। उन्होंने साफ कहा कि भारत का इरादा तनाव बढ़ाने का नहीं है। लेकिन अगर पाकिस्तान कुछ करता है, तो भारत पूरी ताकत से जवाब देगा।
पाकिस्तान हरकत करे तो भारत तैयार.. डोभाल
NSA अजीत डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, जापान, रूस, फ्रांस, चीन और UAE के अधिकारियों से बात की। उन्होंने बताया कि भारत ने सोच-समझकर कार्रवाई की। भारत नहीं चाहता कि तनाव बढ़े। लेकिन अगर पाकिस्तान कुछ करता है, तो भारत इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि अजीत डोभाल ने अमेरिका के मार्को रुबियो, ब्रिटेन के जोनाथन पॉवेल, सऊदी के मुसैद अल ऐबान, जापान के मसाताका ओकानो, UAE के शेख तहनून, रूस के सर्गेई शोइगू, फ्रांस के इमैनुएल बोन और चीन के वांग यी से संपर्क किया।
एस. जयशंकर ने कतर के पीएम से की बात
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से बात की। उन्होंने बताया कि भारत आतंकवाद रोकने के लिए सीमित और सटीक कार्रवाई कर रहा है।
अमेरिका की प्रतिक्रिया
अमेरिका ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को बातचीत जारी रखनी चाहिए।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर
बुधवार सुबह भारत ने पाकिस्तान 9 जगहों पर हवाई हमला किया। ये जगहें पाकिस्तान और PoK में स्थित थीं। ये सभी आतंकवादी ठिकाने थे। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इसमें 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद भारत ने तय किया कि आतंक के खिलाफ सख्त जवाब देना होगा।