श्रेयस अय्यर ने छोड़ा कप्तानी, उनकी जगह ये खिलाड़ी बना नया कप्तान,
India A टीम में हो गया तगड़ा बदलाव
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
India A vs Australia A: लखनऊ में क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर बढ़ने वाला है। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था, लेकिन अब दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। कप्तान श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह जिम्मेदारी किसी और खिलाड़ी के कंधों पर डाली गई है।
अय्यर ने लिया ब्रेक, मुंबई लौटे श्रेयस अय्यर इस सीरीज में भारत ए टीम के कप्तान थे। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे। उन्होंने कुछ दिनों का ब्रेक लेने का फैसला किया है और मुंबई लौट गए हैं। अय्यर ने चयनकर्ताओं को अपनी अनुपलब्धता की जानकारी भी दे दी है। हालांकि, वह 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। पहले मैच में अय्यर का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा था, उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए थे।
जुरेल को मिली कप्तानी अय्यर की गैरमौजूदगी में अब टीम की कमान ध्रुव जुरेल को सौंपी गई है। जुरेल पहले मैच में उपकप्तान थे और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में हैं। यह मौका उनके लिए बड़ा चैलेंज और करियर का अहम पड़ाव साबित हो सकता है। टीम प्रबंधन ने अय्यर की जगह किसी नए खिलाड़ी को शामिल करने का फैसला नहीं किया है।
राहुल और सिराज की होगी वापसी इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में दो बड़े नाम जुड़ने वाले हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है। उम्मीद है कि सिराज को खलील अहमद की जगह अंतिम ग्यारह में मौका दिया जाएगा। वहीं, ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के चलते इस मैच से भी बाहर रहेंगे। वह पहले मैच में भी नहीं खेल पाए थे।