15 अगस्त को दिल्ली मेट्रो में मिलेगी मुफ्त सुविधा,
जानें मेट्रो सेवाओं में क्या हुआ बदलाव
1 months ago
Written By: ADITYA VERMA
राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और देशभर के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से होने वाले संबोधन का बेसब्री से इंतज़ार है। इसी के साथ दिल्ली पुलिस और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 15 अगस्त के दिन ट्रैफिक और मेट्रो संचालन को लेकर अहम दिशानिर्देश जारी किए हैं।
लाल किले के आसपास सख्त पाबंदियां
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किले के आसपास की सभी सड़कों को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। इस क्षेत्र में सिर्फ पास धारकों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। साथ ही दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री भी बंद रहेगी।
मेट्रो सेवाओं में बदलाव
DMRC के मुताबिक, 15 अगस्त को मेट्रो सेवाएं सुबह 4:00 बजे से शुरू होंगी। यह व्यवस्था सभी मेट्रो लाइनों और टर्मिनल स्टेशनों पर लागू होगी।
सुबह 4:00 बजे से 6:00 बजे तक: हर 30 मिनट में एक ट्रेन उपलब्ध होगी।
सुबह 6:00 बजे के बाद: मेट्रो सेवाएं सामान्य समय सारिणी के अनुसार चलेंगी।
विशेष मेहमानों के लिए मुफ्त यात्रा
रक्षा मंत्रालय के आमंत्रण पत्र वाले विशेष मेहमानों को DMRC की ओर से मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए उन्हें विशेष QR टिकट प्रदान किए जाएंगे, जिनका किराया रक्षा मंत्रालय DMRC को देगा। लाल किले के सबसे नज़दीकी मेट्रो स्टेशन जामा मस्जिद और दिल्ली गेट हैं।
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी स्वतंत्रता दिवस और 13 अगस्त को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए एडवाइजरी जारी की है। 15 अगस्त को सुबह से लेकर समारोह समाप्त होने तक लाल किले की ओर आने वाली सभी सड़कों पर पाबंदियां लागू रहेंगी। आम नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे निम्न मार्गों से बचें:
सी-हेक्सागन इंडिया गेट
कॉपरनिकस मार्ग
मंडी हाउस
सिकंदरा रोड
तिलक मार्ग
मथुरा रोड
नेताजी सुभाष मार्ग
नेहरू मार्ग
निजामुद्दीन खत्ता
सालमगढ़ बाईपास से होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड
दिल्ली प्रशासन का कहना है कि इन पाबंदियों और व्यवस्थाओं का उद्देश्य समारोह के सुचारू आयोजन और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।