फ्लाइट में पति ने की ऐसी हरकत, बीवी का मूड खराब,
सोशल मीडिया पर शेयर किया अनुभव
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: अक्सर पत्नियों को पति की कुछ आदतों से शिकायत होती है, लेकिन वह उनमें एडजस्ट कर लेती हैं। हालांकि, एक महिला के लिए पति की एक आदत इतनी असहनीय साबित हुई कि उसने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया और सलाह मांगनी शुरू कर दी। महिला ने मिरर वेबसाइट के “एगनी आंट” कॉलम में बताया कि पहली लंबी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान उसके पति के व्यवहार ने उसे बेहद परेशान कर दिया। अमेरिका में घरेलू उड़ानों में वह पति के साथ कई बार यात्रा कर चुकी थी, लेकिन नौ घंटे की इस लंबी उड़ान में स्थिति पूरी तरह बदल गई।
पति ने फ्लाइट में उठाई असहजता
उड़ान के शुरुआती घंटे सामान्य रहे, लेकिन बाद में पति ने आराम करने के लिए आई मास्क और नेक पिलो लगाया, जूते उतारे और मोज़े भी हटा दिए। महिला ने बताया कि वह “जर्माफोब” है यानी गंदगी और कीटाणुओं से डरती है। पति ने नंगे पांव विमान के वॉशरूम का इस्तेमाल किया, जिससे महिला को बेहद असहजता हुई।
होटल में भी नहाने से किया इंकार
सफर खत्म होने के बाद होटल पहुंचे, लेकिन पति ने सोने से पहले नहाने से इंकार कर दिया। महिला ने लिखा कि यह देखकर उसे पति की “गंदगी भरी आदतों” का पता चला। उसने पूछा कि क्या वह इस अनुभव को कभी भूल पाएगी या शादी में इसका असर पड़ेगा।
फ्लाइट के बाथरूम होते हैं अक्सर गंदे
महिला की चिंता स्वाभाविक थी क्योंकि फ्लाइट के अंदर का बाथरूम हमेशा पूरी तरह साफ नहीं होता। फ्लाइट अटेंडेंट मारिका मिकुसोवा ने अपनी किताब Diary of A Flight Attendant में भी इस बात का खुलासा किया है कि विमान के वॉशरूम अक्सर गंदे होते हैं। इस घटना से स्पष्ट है कि कभी-कभी पति-पत्नी के रोज़मर्रा के अनुभव भी रिश्तों में तनाव का कारण बन सकते हैं। महिला ने अपने अनुभव को साझा करके अन्य लोगों को भी सावधान किया है और सोशल मीडिया पर सलाह मांगी है।